साइबर ठग ने पहले भेजे 100 रुपए, फिर उड़ाए 37 हजार, जानें क्या है पूरा मामला

साइबर ठग ने पहले भेजे 100 रुपए, फिर उड़ाए 37 हजार, जानें क्या है पूरा मामला

लखनऊ, अमृत विचार: साइबर जालसाजों ने सीआरपीएफ कर्मचारी बनकर टेंट संचालक से 37 हजार रुपये ठग लिए। जालसाज ने संचालक को कॉल कर आशियाना स्थित कैंप कार्यालय में कार्यक्रम के लिए सामान मंगाया। इसके बाद किराया देने के लिए खाते की डिटेल मांगी, फिर रुपये निकल लिये। पीड़ित ने आशियाना थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस जांच कर रही है।

बिरहाना निवासी कन्हैया लाल की कानपुर रोड स्थित एलडीए कालोनी में टेंट हाउस की दुकान है। कन्हैया के मुताबिक 18 अक्टूबर को एक कॉल आई। कॉल करने वाले ने खुद को सीआरपीएफ कैंप का कर्मचारी बताया। उसने कहा कि 19 अक्टूबर एक कार्यक्रम है। इसके लिए टेंट का समान चाहिए, भिजवा दीजिएगा। टेंट का सामान लेकर गाड़ी के पहुंचने के कुछ ही देर पहले एक फोन आता है कि आप अपना अकाउंट नंबर या यूपीआई दीजिए। जिससे टेंट का भुगतान कर दिया जाए, क्योंकि बिना भुगतान किए कोई सामान नहीं लिया जाता। बिना भुगतान के गेट पास नहीं बनता है। कन्हैया ने अपने यूपीआई की डिटेल दे दी। इसके बाद खाते में 100 रुपये भेजे। कहा कि मशीन काम नहीं कर रही है आप बैंक की डिटेल दीजिए। जब तक कुछ समझते जालसाज ने 37, 898 रुपये खाते से निकाल लिये। इंस्पेक्टर आशियाना छत्रपाल सिंह के मुताबिक मामले की जांच की जा रही है।

यह भी पढ़ेः "तुगलकी फरमान को वापस लो... वापस लो", LU में छात्रों का दमदार प्रदर्शन, Students के साथ हुई धक्का-मुक्की

ताजा समाचार

Bareilly: राममूर्ति स्मारक ट्रस्ट का नदी की जमीन पर कब्जा, राजस्व विभाग की जांच में हुई पुष्टि
Indian Pesticides Limited के लखनऊ, हरदोई समेत कई ठिकानों पर आयकर का छापा
Kanpur: थाने में तैनात पुलिसकर्मी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, हार्ट अटैक की आशंका, कुछ दिन पहले कार्डियोलॉजी में भर्ती थे
Noida International Airport ने महिंद्रा लॉजिस्टिक्स मोबिलिटी के साथ की साझेदारी
Kanpur में कांग्रेसियों का प्रदर्शन: गिनाई समस्याएं, बोले- शहर में चारों तरफ धूल का गुबार, खराब स्ट्रीट लाइटें और कूड़े का लगा अंबार
Bareilly: PWD के अफसरों का कारनामा, खड़ंजे की जगह दिखाई मिट्टी...स्वीकृत करा ली धनराशि