कानपुर से लापता दो किशोर मिले: पुलिस ने सातवें दिन फरीदाबाद से किया बरामद, नौकरी की तलाश में निकले...मथुरा में रुक कर खाते रहे भंडारा

नौकरी की तलाश में घर से दिल्ली के लिए निकले थे किशोर

कानपुर से लापता दो किशोर मिले: पुलिस ने सातवें दिन फरीदाबाद से किया बरामद, नौकरी की तलाश में निकले...मथुरा में रुक कर खाते रहे भंडारा

कानपुर, अमृत विचार। कल्याणपुर से लापता हुए दोनों किशोरों को सातवें दिन पुलिस ने हरियाणा के फरीदाबाद से बरामद कर लिया है। दोनों किशोर नौकरी की तलाश में दिल्ली के लिए निकले थे। कल्याणपुर के देवी साहय नगर निवासी 14 वर्षीय आदर्श व आईआईटी सोसायटी निवासी उसका साथी करीम 22 अक्टूबर की दोपहर अचानक लापता हो गए थे। 

जिस पर किशोर के परिजनों ने इलाके के बाबा व दो अन्य लोगों पर किशोर का अपरहण करने का आरोप लगाया था। वही पूछताछ में किशोरों ने बताया कि घर से निकलने के बाद वह लोग मथुरा पहुंचे, जहां एक आश्रम में चार दिन रुक कर वह भंडारा खाया। इसके बाद वह दिल्ली जाने के लिए निकले। रास्ते में दोनों किशोर फरीदाबाद में रुके। फरीदाबाद में एक रिश्तेदार ने दोनों किशोरों को पहचान कर परिजनों को सूचना दी। 

पुलिस टीम के साथ अपने बच्चों की तलाश कर रहे  परिजन तत्काल फरीदाबाद पहुंचे। जहां से दोनों किशोरों को पुलिस ने बरामद कर लिया। कल्याणपुर इंस्पेक्टर सुधीर कुमार ने बताया कि बच्चों के अपहरण की बात बिल्कुल निराधार थी दोनों किशोर अपनी मर्जी से घर से निकले थे।

ये भी पढ़ें- कानपुर में धनतेरस के दिन पार्षद ने लगाई झाडू...कूड़ा उठाकर खुद ही फेंका: बोले- जनता लगातार कर रही थी घेराव