Australia से फोन कर Kanpur में की 1.35 लाख की ठगी: दोस्त को रकम भेजी लेकिन खाते में रुपये नहीं पहुंचे
कानपुर, अमृत विचार। एक युवक से आस्ट्रेलिया में रहने वाले दोस्त ने मित्र की मां के इलाज के लिए रुपये मांगे। इस पर उसने 1.35 लाख ट्रांसफर कर दिए। जब उन्होंने रुपये पहुंचने की जानकारी की तो उन्होंने कहा कि रुपये नहीं आए। इस पर उन्हें साइबर ठगी का एहसास हुआ। पीड़ित ने रिपोर्ट दर्ज कराई है।
फजलगंज के दर्शनपुरवा के रहने वाले आरपी सिंह ने रिपोर्ट में बताया कि 20 अगस्त 2024 को उनके ऑस्ट्रेलिया निवासी दोस्त हरमेश अग्रवाल का फोन आया। हरमेश ने मित्र सोनू की मां के ऑपरेशन के लिए 1.35 लाख रुपये की मांग की। आरपी सिंह ने पत्नी के खाते से सोनू के खाते में 1.35 लाख रुपये ट्रांसफर कर दिए। लेकिन उनके खाते में रुपये नहीं गए। पीड़ित ने धोखाधड़ी के आरोप में आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई।
क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़ाने का ऑफर देकर ठगी
अनवरगंज थानाक्षेत्र के फूल वाली गली के रहने वाले अभय सिंह के दो क्रेडिट कार्ड से लगभग 47 हजार रुपये निकल गए। उन्होंने रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि बीती 14 अगस्त को उनके मोबाइल पर अज्ञात नंबर से कॉल आई। बात कर रहे युवक ने आरबीएल क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़ाने का ऑफर दिया।
जिस पर उन्होंने इंकार कर फोन काट दिया। कुछ देर बाद उनके क्रेडिट कार्ड से 9750 रुपये कट गए। कुछ देर बाद ही एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड से 36,999 रुपये कट गए। जबकि उन्होंने न तो कोई लिंक पर क्लिक किया और न ही किसी को ओटीपी बताया। इस संबंध में अनवरगंज प्रभारी निरीक्षक नीरज ओझा ने बताया कि आईटी एक्ट की धारा में रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।