मुरादाबाद : एपीओ व डिस्ट्रिक्ट कोआर्डिनेटर की नौकरी के नाम पर चार लाख की ठगी

डीआईजी के आदेश पर कटघर थाना पुलिस ने अमरोहा के युवक के खिलाफ दर्ज की रिपोर्ट

मुरादाबाद : एपीओ व डिस्ट्रिक्ट कोआर्डिनेटर की नौकरी के नाम पर चार लाख की ठगी

मुरादाबाद, अमृत विचार। कटघर थाना क्षेत्र के युवक ने डीआईजी से मिलकर शिकायत की थी कि एपीओ व डिस्ट्रिक्ट कोआर्डिनेटर की नौकरी लगवाने के नाम पर अमरोहा के युवक ने उससे चार लाख रुपये की ठगी कर ली। पीड़ित की शिकायत पर डीआईजी ने कटघर पुलिस को रिपोर्ट दर्ज के आदेश दिए थे। कटघर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

थाना कटघर क्षेत्र के गोविंद नगर निवासी सुमित सिंह चौहान ने डीआईजी मुनिराज जी को दिए शिकायती पत्र में बताया कि लगभग सात माह पहले उसकी मुलाकात मान सिंह सैनी निवासी पुष्कर विहार जनपद अमरोहा से हुई थी। मान सिंह ने कहा था कि वह बिजनौर जनपद के ग्राम विकास विभाग में एपीओ की नौकरी लगवा देगा। जिसके लिए चार लाख रुपये का खर्च आएगा। पीड़ित ने मान सिंह की बात पर यकीन करते हुए उसे अपने स्नातक के प्रमाण पत्र और दो चेक दे दिए। बाद में आरोपी मान सिंह ने कहा कि एपीओ की नौकरी की ज्वाइनिंग से पहले पैसे देने होंगे। जिसके चलते पीड़ित ने आरोपी मान सिंह को एक लाख की नकदी और अपने पिता के खाते से तीन लाख रुपये ऑनलाइन भेज दिए। जिसके बाद 4 अप्रैल 2024 को आरोपी ने उसे ज्वाइनिंग लेटर दिया। जिसके बाद पीड़ित ने बिजनौर के मुख्य विकास अधिकारी के कार्यालय पर लेटर दिखाया तो पता चला कि लेटर फर्जी है। आरोपी से विरोध जताने पर मानसिंह ने कहा कि वह उसकी नौकरी नेडा विभाग में डिस्ट्रिक्ट कोआर्डिनेटर के पद पर नौकरी लगवाएगा। बाद में आरोपी ने जो ज्वाइनिंग लेटर दिया, वह भी फर्जी निकला। जिसके बाद पीड़ित ने अपने पैसे और प्रमाण पत्र वापस मांगे तो आरोपी ने प्रमाण पत्र देकर पैसे कुछ दिन बाद देने की बात कही। पीड़ित का आरोप है कि अब तक उसे अपने रुपये वापस नहीं मिले। विरोध करने पर आरोपी उसे झूठे मुकदमे फंसाने की धमकी देता है। थाना कटघर प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार ने बताया कि तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच कराई जा रही है।

ये भी पढ़ें - मुरादाबाद : टेंट पेगिंग में घुड़सवार एसआईएमपी दिलशाद ने पाया पहला स्थान