बहराइच: शिक्षकों के कार को दूसरी कार ने मारी टक्कर, 5 शिक्षिकाएं घायल...ड्यूटी पर आ रही थीं विद्यालय
लखनऊ से जिले के विद्यालय में ड्यूटी पर आ रही थी शिक्षिकाएं
बहराइच, अमृत विचार। लखनऊ से एक कार से जरवल विकासखंड के विभिन्न विद्यालयों में तैनात शिक्षिकाएं शनिवार को विद्यालय आ रही थी। स्टेशन मोड़ के पास बहराइच की तरफ से आ रही कार ने टक्कर मार दी। जिसमें पांच शिक्षिकाएं घायल हो गईं। सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
लखनऊ के विभिन्न क्षेत्र निवासी जिले के जरवल विकास खंड के प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालयों में तैनात हैं। शनिवार सुबह सभी अर्टिगा कार से विद्यालय के लिए रवाना हुई। सभी जरवल रोड थाना क्षेत्र के लखनऊ बहराइच मार्ग पर स्टेशन मोड पर पहुंचे। तभी सामने से आ रही दूसरी कार ने टक्कर मार दी।
हादसे में शिक्षिका समसा कमर (40) उच्च प्राथमिक विद्यालय घाघराघाट, अंजनी श्रीवास्तव (35), सीमा तिवारी प्राथमिक विद्यालय घाघराघाट, तूलिका श्रीवास्तव और अमृता टोडरिया घायल हो गई। पुलिस ने घायलों को सीएचसी मुस्तफाबाद में पहुंचाया। जानकारी मिलने पर बीएसए आशीष कुमार सिंह और खंड शिक्षा अधिकारी ने अस्पताल पहुंचकर घायलों का हाल जाना।
ये भी पढ़ें- मुख्यमंत्री योगी ने अधिकारियों को दी चेतावनी, कहा- जनता की मदद में लापरवाही पर होगी कार्रवाई