Noida International Airport ने महिंद्रा लॉजिस्टिक्स मोबिलिटी के साथ की साझेदारी

Noida International Airport ने महिंद्रा लॉजिस्टिक्स मोबिलिटी के साथ की साझेदारी

मुंबई। नोएडा अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे (एनआईए) ने हवाई अड्डे पर आने-जाने वाले यात्रियों के वास्ते प्रीमियम, पूर्णतया इलेक्ट्रिक टैक्सी सेवा उपलब्ध कराने के लिए महिंद्रा लॉजिस्टिक्स मोबिलिटी के साथ साझेदारी की बृहस्पतिवार को घोषणा की। 

एनआईए ने कहा, चौबीसों घंटे तथा सप्ताह के सातों दिन आगमन और प्रस्थान स्थालों पर प्रीमियम पिक-अप और ड्रॉप-ऑफ सुविधाएं उपलब्ध होंगी। यात्री मोबाइल ऐप, वेबसाइट, कॉल सेंटर, एयरपोर्ट कियोस्क आदि माध्यमों से इन सेवाओं को बुक कर पाएंगे।

 नोएडा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) क्रिस्टोफ श्नेलमैन ने कहा, ‘‘ हमने प्रीमियम, पूर्णतः इलेक्ट्रिक टैक्सी सेवा प्रदान करने के लिए महिंद्रा लॉजिस्टिक्स मोबिलिटी के साथ साझेदारी की है, ताकि हवाई अड्डे से सीधे आपके गंतव्य तक निर्बाध तथा पर्यावरण-अनुकूल यात्रा उपलब्ध कराई जा सके।’’ 

यह भी पढ़ें:-UP: नौशाद अहमद बने दुबे... जौनपुर में मुस्लिम समुदाय के लोग अपना रहे हिंदू उपनाम, कर रहे यह बड़ा दावा