बहराइच: मकान निर्माण में गिरा विद्युत पोल, नगर की बिजली बाधित...टला बड़ा हादसा

राजगीर की चेतावनी के बाद भी भवन स्वामी ने करवा दी अधिक खुदाई

बहराइच: मकान निर्माण में गिरा विद्युत पोल, नगर की बिजली बाधित...टला बड़ा हादसा

बहराइच, अमृत विचार। शहर के मोहल्ला बड़ीहाट मोहल्ले में एक व्यक्ति मकान निर्माण करवा रहा था। इसी दौरान अधिक खुदाई से बिजली का पोल गिर गया। जिसके चलते पूरे क्षेत्र की बिजली आपूर्ति बाधित हो गई। वहीं काम में लगे राजगीर बाल बाल बच गए।

कोतवाली नगर के मोहल्ला बड़ीहाट में मकबरा चौराहा स्थित है। चौराहे के पास पाटन बाल भवन के पास शहर के प्रतिष्ठित मारको टेलर द्वारा मकान का निर्माण करवाया जा रहा है। जिसके लिए श्रमिक और राजगीर लगे हुए हैं। मकान निर्माण में अधिक मात्रा में खुदाई करवा दी गई। जिसके चलते बिजली का पोल नीचे गिर गया। लोग मौके से भाग गए, जिसके चलते बड़ा हादसा टल गया।

WhatsApp Image 2024-10-25 at 15.46.26_3c9d09b4

वहीं राजगीर का कहना है कि मना करने के बाद भी अधिक खुदाई के चलते घटना घटी है। वहीं विद्युत पोल गिरने क्षेत्र की बिजली आपूर्ति बाधित हो गई है। इस मामले में सभी ने बिजली विभाग और नगर मजिस्ट्रेट से कार्रवाई की मांग की है।

ये भी पढ़ें- बहराइच हिंसा: लाठीचार्ज करने वाले पुलिस कर्मियों पर हो कार्रवाई, रोका जाए हिंदू पक्ष का उत्पीड़न

ताजा समाचार