IND vs NZ 2nd Test : पुणे टेस्ट में न्यूजीलैंड ने दूसरा दिन किया अपने नाम, 301 रन की बनाई बढ़त

IND vs NZ 2nd Test : पुणे टेस्ट में न्यूजीलैंड ने दूसरा दिन किया अपने नाम, 301 रन की बनाई बढ़त

पुणे। भारत और न्यूजीलैंड के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जा रहा है। आज (25 अक्टूबर) मैच का दूसरा द‍िन है। न्यूजीलैंड ने टॉम लैथम (86 रन) के अर्धशतक से शुक्रवार को भारत के खिलाफ स्टंप तक पांच विकेट 198 रन बना लिए, जिससे उसकी कुल बढ़त 301 रन की हो गई। दिन का खेल समाप्त होने तक टॉम ब्लंडेल 30 और ग्लेन फिलिप्स नौ रन बनाकर खेल रहे थे। भारत के लिए वाशिंगटन सुंदर ने चार विकेट झटके। सुबह भारत की पहली पारी 156 रन पर सिमट गई। न्यूजीलैंड ने पहली पारी में 259 रन बनाये। 

 

दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने उतरी कप्तान टॉम लेथम और डेवन कॉन्वे की सलामी जोड़ी ने सधी हुई शुरुआत की। 10वें ओवर में वॉशिंगटन सुंदर ने डेवन कॉन्वे (17) को पगबाधा आउट कर भारत को पहली सफलता दिलाई। इसके बाद आर अश्विन ने विल यंग (23) को पगबाधा आउट कर पवेलियन भेज दिया। रचिन रविंद्र (नौ), डैरिल मिचेल (18) तथा टॉम लेथम (86) को वॉशिंगटन ने अपना शिकार बनाया। दिन का खेल समाप्त होने के साथ न्यूजीलैंड ने 53 ओवर में पांच विकेट के नुकसान पर 198 रन बना लिये थे और उसकी कुल बढ़त 301 रन हो गई है। टॉम ब्लंडल (नाबाद 30) और ग्लेन फिलिप्स (नौ) रन क्रीज पर थे। भारत की ओर आज के हीरो भी वॉशिंगटन सुंदर रहे। उन्होंने 19 ओवर में 56 रन देकर चार विकेट लिये। वहीं आर अश्विन को एक विकेट मिला।

 इससे पहले न्यूजीलैंड ने भारत पहली पारी में 156 के स्कोर पर समेटते हुए 103 रनों की बढ़त हासिल कर ली थी। कल के एक विकेट पर 16 रन से आगे खेलते हुए भारत को आज शुभमन गिल (30) के रूप में पहला झटका लगा। इसके बाद अगले बल्लेबाज विराट कोहली (एक) रन बनाकर पवेलियन लौट गये। न्यूजीलैंड के स्पिनरों की कसी हुई गेंदबाजी के सामने भारत ने यशस्वी जायसवाल (30), सरफराज खान (11) और ऋषभ पंत (18) भी बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे। आर अश्विन (चार) रन बनाकर आउट हुये। भोजनकाल तक भारत ने सात 107 के स्कोर पर अपने सात विकेट गवां दिये थे।

लगातार गिरते विकेटों के बीच रवींद्र जडेजा ने 46 गेंदों पर (38) रनों की जूझारु पारी खेली। उनके आउट होने के बाद अगले बल्लेबाज आकाश दीप (छह) रन बनाकर आउट हुए। निचलेक्रम में बल्लेबाजी के लिए आए वाशिंगटन सुंदर ने नाबाद 18 रन की पारी खेली। भारतीय टीम 45.3 ओवर में 156 के स्कोर पर सिमट गई। न्यूजीलैंड की ओर से मिचेल सैंटनर 19.3 ओवर में 53 रन देकर सात विकेट लिये। ग्लेन फिलिप्स को दो विकेट मिले। टिम साउथी ने एक बल्लेबाज को आउट किया।

 

न्यूजीलैंड के चाय तक दो विकेट पर 85 रन, 188 रन की बढ़त हासिल की 
सलामी बल्लेबाज टॉम लैथम और विल यंग ने न्यूजीलैंड को शुक्रवार को यहां भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन दूसरी पारी में चाय तक दो विकेट पर 85 रन तक पहुंचाया जिससे उसकी कुल बढ़त 188 रन की हो गई। लैथम 37 और यंग 23 रन बनाकर क्रीज पर डटे हैं। दोनों ने शुरूआत में डेवन कोनवे के आउट होने के बाद अभी 42 रन की साझेदारी निभा ली है। इससे पहले न्यूजीलैंड के स्पिनर मिशेल सैंटनर ने 53 रन देकर सात विकेट झटककर अपने करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया जिससे भारतीय टीम पहली पारी में 156 रन पर सिमट गई। न्यूजीलैंड ने पहली पारी में 259 रन बनाये थे। 

भारतीय टीम दूसरे टेस्ट में 156 रन पर आउट 
भारत के सितारा बल्लेबाज स्पिनर मिचेल सेंटनेर से मिली चुनौती का सामना नहीं कर सके जिनके सात विकेट की मदद से न्यूजीलैंड ने मेजबान टीम को दूसरे क्रिकेट टेस्ट के दूसरे दिन शुक्रवार को पहली पारी में 45 . 3 ओवर में 156 रन पर आउट करके 103 रन की बढत ले ली । बायें हाथ के स्पिनर सेंटनेर ने 19 . 3 ओवर में 53 रन देकर सात विकेट लिये जबकि आफ स्पिनर ग्लेन फिलिप्स को दो विकेट मिले । शुभमन गिल (30) और यशस्वी जायसवाल (30) ने दूसरे विकेट के लिये 49 रन जोड़े लेकिन इसके बाद छह विकेट 53 रन के भीतर गिर गए । लंच के समय स्कोर सात विकेट पर 107 रन था । लंच के बाद सेंटनेर ने रविंद्र जडेजा, आकाश दीप और जसप्रीत बुमराह को आउट किया। 

न्यूजीलैंड के खिलाफ लंच तक भारत के सात विकेट पर 107 रन 
सितारों से सजा भारत का बल्लेबाजी क्रम एक बार फिर नाकाम रहा और न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे क्रिकेट टेस्ट के दूसरे दिन शुक्रवार को लंच तक सात विकेट 107 रन पर निकल गए। भारत अभी भी न्यूजीलैंड के पहली पारी के 259 रन से 152 रन पीछे है। बायें हाथ के स्पिनर मिचेल सेंटनेर ने चार और आफ स्पिनर ग्लेन फिलिप्स ने दो विकेट लिये । भारत ने एक विकेट पर 50 रन से आगे खेलना शुरू किया था। 


पहले दिन स्टम्प तक एक विकेट के नुकसान पर 16 रन बनाए
इस मुकाबले में टॉस न्यूजीलैंड के कप्तान टॉम लैथम ने जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। न्यूजीलैंड ने अपनी पहली पारी में 259 रन बनाए। भारत की ओर से वॉशिंगटन सुंदर ने सात विकेट लिए। भारत के लिए रविचंद्रन अश्विन ने भी तीन विकेट झटके। जवाब में भारत ने पहले दिन (24 अक्टूबर) स्टम्प तक एक विकेट के नुकसान पर 16 रन बनाए।

 

ये भी पढ़ें : IND vs NZ : भारत-न्यूजीलैंड टेस्ट के दौरान पानी की बोतल की कमियों से प्रशंसक नाराज, एमसीए ने मांगी माफी