Kanpur के HBTU में रैंगिग नहीं, मारपीट हुई थी: अनुुशासन समिति ने जांच में 15 छात्रों को पाया दोषी, अर्थदंड भी लगाया गया

Kanpur के HBTU में रैंगिग नहीं, मारपीट हुई थी: अनुुशासन समिति ने जांच में 15 छात्रों को पाया दोषी, अर्थदंड भी लगाया गया

कानपुर, अमृत विचार।  एचबीटीयू में मारपीट और बगैर अनुमति के बर्थडे पार्टी करने पर 15 छात्रों पर कार्रवाई हुई है। इनमें 2 छात्रों को एक वर्ष के लिए शैक्षणिक गतिविधियों से निलंबित कर दिया गया है। 5 छात्रों को विवि के छात्रावास से निष्कासित करने के साथ ही उनपर जुर्माना भी लगाया गया है। विवि की अनुशासन समिति ने 8 अन्य छात्रों पर आर्थिक दंड लगाकर चेतावनी दी है। विवि की जांच में रैगिंग के तथ्य सामने नहीं आए हैं।

हरकोर्ट बटलर प्राविधिक विश्वविद्यालय में कुछ दिन पहले जूनियर छात्रों ने सीनियर छात्रों पर रैगिंग का आरोप लगाया था। छात्रों ने एफआईआर भी दर्ज करायी थी। विश्वविद्यालय की अनुशासन समिति जांच कर रही थी। जांच कमेटी ने शुक्रवार को घटना में शामिल छात्रों को छात्रावास की छत पर मारपीट करने, बगैर किसी अनुमति के बर्थडे पार्टी मनाने और एक छात्र के सिर पर रॉड से हमला करने का दोषी माना है।

जांच कमेटी ने रैगिंग होने से इनकार किया है। चीफ प्रॉक्टर अलक कुमार ने बताया कि रैगिंग के तथ्य सामने नहीं आए हैं। विवि की रजिस्ट्रार अंजू वर्मा ने बताया कि 2 छात्रों पर एक वर्ष का निलंबन और आर्थिक दंड लगाया गया है। इसके अलावा 5 छात्रों को हॉस्टल से निष्कासित कर दिया गया है। 

सोमवार को एक ओर रिपोर्ट

इस घटना की जांच एंटी रैगिंग कमेटी की ओर से भी की जा रही है। इस कमेटी में विवि के कुलपति एक प्रशासनिक अधिकारी, एक पुलिस अधिकारी सहित अन्य शामिल हैं। माना जा रहा है कि इसकी रिपोर्ट सोमवार तक सामने आ सकती है। इस रिपोर्ट को विवि की ओर से यूजीसी को भेजा जाएगा। 
विवि में बढ़े सुरक्षा इंतजाम

इस पूरी घटना के बाद विवि की ओर से परिसर व हॉस्टल में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। इसके अलावा हॉस्टल व कैंपस में सीसीटीवी भी लगाए जाने के आदेश दिए जा चुके हैं। विवि की ओर से परिसर व हॉस्टल में अनुशासन बनाए रखने के लिए बैठकों के दिन व समय भी निर्धारित कर दिए गए हैं। इसी कदम के आधार पर अब वॉर्डन की भी हर महीने बैठक हुआ करेगी। 

ये भी पढ़ें- त्योहारों पर भीड़ को देखते हुए रोडवेज ने लिया नया फैसला: कानपुर में 300 विशेष बसें चलेंगी, चालकों, परिचालकों का अवकाश निरस्त