मुरादाबाद : ओवरटेक के चक्कर में बस ने जुगाड़ वाहन व बाइक को रौंदा, एक की मौत
मुरादाबाद। जनपद के छजलैट थाना क्षेत्र के हरिद्वार हाईवे पर ओवरटेक करने के चक्कर में तेज रफ्तार रोडवेज बस ने जुगाड़ वाहन और बाइक सवार दो युवकों को रौंद दिया। जिसके बाद बस हाईवे किनारे खंदक में जा गिरी। हादसे में बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई। जबकि बाइक सवार दूसरा युवक और बस में सवार 20 लोग घायल हो गए। हादसे की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस व दमकल कर्मियों ने आनन-फानन में घायलों को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। हादसे के बाद लगभग एक घंटे तक अफरा-तफरी मची रही।
शुक्रवार दोपहर लगभग 12:30 बजे थाना छजलैट क्षेत्र की शुक्ला की पुलिया के पास एक तेज रफ्तार रोडवेज बस दूसरी रोडवेज बस से ओवरटेक कर रही थी। इस चक्कर में रोडवेज बस ने हाईवे किनारे खड़े जुगाड़ वाहन को टक्कर मार दी। जिसके बाद बस ने बाइक सवार दो युवकों को टक्कर मारी। बाद में बस खंदक में गिर गई। बस की टक्कर से बाइक सवार मोहित निवासी हफीजपुर व उसका चचेरा भाई दीपक गंभीर रूप से घायल हो गए। इसके अलावा बस में सवार लोगों को भी काफी चोटें आई।
हादसे की जानकारी मिलने पर थाना छजलैट प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए। उन्होंने आनन-फानन में बस में फंसे लोगों को बाहर निकालना शुरू किया। इस दौरान दमकल कर्मी भी मौके पर पहुंच गए। सभी घायलों को सरकारी व निजी अस्पतालों में भिजवाया गया, जहां चिकित्सकों ने मोहित को मृत घोषित कर दिया। जबकि दीपक की हालत नाजुक बताते हुए उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया। जिसके बाद परिजनों ने दीपक को कांठ रोड स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। वहीं रोडवेज बस में सवारियों में जिन्हें ज्यादा चोटें आईं, उन्हें भर्ती कराया गया। जबकि कुछ चोटिलों को मौके पर ही उपचार देकर घर भेज दिया गया।
क्रेन से निकाली रोडवेज व जुगाड़ वाहन
शुक्रवार दोपहर हरिद्वार हाईवे पर ओवरटेक करने के चक्कर में रोडवेज बस ने पहले जुगाड़ वाहन में टक्कर मारी और बाद में बाइक सवारों को कुचलते हुए सड़क किनारे खंदक में जा पलटी। बस के खंदक में पलटने के बाद बस सवार यात्रियों में भी चीख पुकार मच गई। इन यात्रियों ने खिड़की से किसी तरह बस से बाहर आकर अपनी जान बनाई और कुछ को पुलिस ने बाहर निकाला। इसके बाद दमकल विभाग के कर्मचारी भी पहुंच गए। उन्होंने क्रेन की मदद से खंदक में गिरी बस और जुगाड़ वाहन को बाहर निकाला। इस दौरान दमकल कर्मियों ने लगभग एक घंटे तक खंदक में जमा पानी में छानबीन भी की, लेकिन उसमें कोई नहीं मिला।
बस व जुगाड़ वाहन के उड़ गए परखच्चे
ओवरटेक करने की वजह से हुए हादसे में रोडवेज बस की रफ्तार इतनी अधिक थी कि जुगाड़ वाहन और रोडवेज बस के परखच्चे उड़ गए थे। इतना ही नहीं जुगाड़ वाहन और बाइक से टकराने के बाद बस जिस पेड़ से टकराई थी, वह पेड़ भी गिर गया था। उसके बाद बस खंदक में जा गिरी। इस हादसे में रोडवेज बस के परखच्चे उड़ गए थे।