Lucknow News: गांव में मकानों का सर्वे करने पहुंचे LDA अधिकारियों को किसानों ने बनाया बंधक
अमृत विचार, लखनऊ : राजधानी में लखनऊ विकास प्राधिकरण (LDA) और आवास-विकास के बीच किसानों की तकरार मुसलसल जारी है। इन विभागों के बीच किसानों का टकराव का सिलसिला बदस्तूर जारी है। शुक्रवार गोसाईंगज के सिकंदरपुर अमोलिया गांव में मकानों का सर्वे करने पहुंचे लखनऊ विकास प्राधिकरण (LDA) के अधिकारियों की किसनों से नोकझोंक हो गई। इसके बाद आक्रोशित किसानों ने LDA अधिकारियों को गांव में बंधक बना लिया। इतना ही नहीं किसानों ने अधिकारियों व LDA की टीम को सुल्तानपुर रोड के समीप खुर्दही में रिंग रोड पर चल रहे धरने में ले आए। धरने के बीच किसानों ने अधिकारियों को जबरन बैठा लिया और उनसे आने का कारण पूछा जा रहा है।
इसके बाद किसान LDA के VC को मौके पर बुलाए जाने की मांग करने लगे। उनका कहना है कि LDA VC के आने के बाद भी अधिकारियों को छोड़ा जाएगा अन्यथा वह गांव में ही बंधक बने रहेंगे। अक्रोशित किसान सर्वे करने पहुंची टीम में शामिल अधिकारियों के खिलाफ धोखाधड़ी अभद्रता आदि के आरोप में मुकदमा दर्ज कराने की मांग भी कर रहे हैं। वहीं, अधिकारियों के बंधक बनाए जाने की बात से पुलिस के भी हाथ पांव फूल गए हैं। एसीपी गोसाईंगंज किरण यादव ने कहा कि मामला संज्ञान में है। दो थानों की फोर्स मौके पर भेजी गई है। नियमानुसार आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
(खबर अपडेट की जारी है...)
यह भी पढ़ें- Katehri by-election : भाजपा उम्मीदवार धर्मराज निषाद की फिसली जुबान, बोल पड़े हाथी का बटन दबाएं