बाराबंकी: शांत माहौल में उपचुनाव कराएंगे पीएसी जवान, सेनानायक ने जवानों को किया ब्रीफ
बाराबंकी, अमृत विचार। प्रदेश के कई जिलों में विधानसभा के रिक्त सीटों पर होने वाले उपचुनाव में जिले के पीएसी जवान पूरी मुस्तैदी के साथ शांतिपूर्ण माहौल में मतदान संपन्न कराएंगे। मतदान ड्यूटी के लिए दसवीं वाहिनी पीएसी जवानों को शुक्रवार के दिन सेनानायक अरूण कुमार श्रीवास्तव आईपीएस द्वारा हरी झंड़ी दिखाकर रवाना किया गया। इन जवानों को अलीगढ़ जिले में चुनाव कराने जाने से पहले सेनानायक ने जवानों को ब्रीफ किया।
इस दौरान सेनानायक अरूण श्रीवास्तव ने चुनाव ड्यूटी के दौरान अनुशासित तरीके से ड्यूटी सम्पन्न करने के दिशा निर्देश दिए और कहा कि सुरक्षा के उपाय को देखते हुए किसी भी अपरिहार्य स्थिति में तत्काल उच्चाधिकारियों को सूचित करेंगे तथा मौसम के परिवर्तन को देखते हुए आवश्यक दवाई, संपूर्ण साज-सज्जा, बॉडी प्रोटेक्टर, हैलमेट आदि अपने साथ रखेंगे। इस मौके पर पीएसी के कई अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें- Barabanki News : चॉकलेट दिलाने के बहाने से बालिका से दुष्कर्म : परिजनों ने किशोर पर दर्ज कराई FIR