त्योहारों पर भीड़ को देखते हुए रोडवेज ने लिया नया फैसला: कानपुर में 300 विशेष बसें चलेंगी, चालकों, परिचालकों का अवकाश निरस्त

झकरकटी बस अड्डा समेत सभी अड्डों पर रिजर्व में रखी जाएंगी बसें

त्योहारों पर भीड़ को देखते हुए रोडवेज ने लिया नया फैसला: कानपुर में 300 विशेष बसें चलेंगी, चालकों, परिचालकों का अवकाश निरस्त

कानपुर, अमृत विचार। दीपावली और भैया दूज पर उमड़ने वाली भीड़ को देखते हुए उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम ने 300 विशेष बसों का बेड़ा उतारने का फैसला लिया है। ये बसें 29 अक्टूबर से 10 नवंबर तक चलेंगी। झकरकटी बस अड्डा समेत कई अड्डों पर यात्रियों की सुविधा के लिए कंट्रोल रूम बनाया जाएगा। 

उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम ने आदेश में कहा है कि 29 अक्टूबर से 10 नवंबर तक किसी भी परिवहन चालक, परिचालक, अधिकारी को छु्ट्टी नहीं मिलेगी और कंट्रोल रूम 24 घंटे काम करेगा। झकरकटी बस अड्डे पर हर समय 20 बसें रिजर्व रहेंगी और जिस क्षेत्र के यात्री अधिक होंगे, वहां तुरंत रवाना की जाएगी। 

रोडवेज के क्षेत्रीय प्रबंधकों को कई क्षेत्रों में ड्यूटी पर तैनात किया गया है जो व्यवस्था को बनाए रखेंगे। स्पष्ट आदेश दिया गया है कि कोई भी बस डिपो या वर्कशाप में नहीं रहेगी, सभी बसों को रूट पर भेजना होगा। कंडक्टरों को कैश जमा करने की सुविधा भी 24 घंटे रहेगी। कमांड कंट्रोल रूम 1800-180-2877 वाट्सएप नंबर 94150-49606 पर यात्री समस्या बता सकेंगे।

आरएम को 10,000, सेवा प्रबंधक को 5000 

उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम ने अपने क्षेत्रीय प्रबंधकों को प्रोत्साहन भत्ता के तौर पर 10,000 रुपये और सेवा प्रबंधकों को 5000 रुपये देने की घोषणा की है। इसके अलावा चालकों, परिचालकों को प्रोत्साहन भत्ता मिलेगा। कानपुर परिक्षेत्र के क्षेत्रीय प्रबंधक अनिल कुमार ने बताया कि जो चालक, परिचालक 12 दिनों तक प्रतिदिन प्रतिदिन 300 किमी बस संचालन करेगा, उसे 350 रुपये प्रतिदिन के हिसाब से 4200 रुपये एकमुश्त मिलेगे। 13 दिन बस संचालन करने वाले को 400 रुपये प्रतिदिन के हिसाब से 5200 रुपये एकमुश्त मिलेंगे।

ये भी पढ़ें- कानपुर में सरसैया घाट से उठा नामांकन जुलूस: भाजपा प्रत्याशी सुरेश अवस्थी का जगह-जगह हुआ स्वागत