Kanpur: दरोगा ने युवक को बेरहमी से पीटा, अस्पताल में भर्ती, पुलिस बोली- आरोप निराधार, भाइयों के बीच का झगड़ा

Kanpur: दरोगा ने युवक को बेरहमी से पीटा, अस्पताल में भर्ती, पुलिस बोली- आरोप निराधार, भाइयों के बीच का झगड़ा

कानपुर, अमृत विचार। घाटमपुर के सजेती थाना क्षेत्र के अंतर्गत बीरबल के अकबरपुर गांव में दो भाइयों भाइयों के बीच में मारपीट के दौरान सूचना पर पहुंची सजेती पुलिस ने युवक को लेकर थाने पहुंची। जहां पर युवक को सीएचसी अस्पताल घाटमपुर लाया गया है। वही पीड़ित ने पुलिस पर आरोप लगाते हुए बताया कि पहले से थाने में मौजूद आरोपी दरोगा से सांठ गांठ कर थाने पहुंचने पर दरोगा ने बंद कर जमकर पीटा है। थाना प्रभारी सजेती ने बताया कि दो भाइयों भाइयों के बीच मारपीट हुई है. उसका आरोप निराधार है।

सजेती थाना क्षेत्र के अंतर्गत बीरबल अकबरपुर गांव निवासी वीर सिंह पुत्र जगदीश आपस में लड़ाई झगड़ा कर मारपीट की। सूचना पर पहुंची सजेती पुलिस ने युवक को लेकर थाने पहुंची और उसे मेडिकल के लिए सीएचसी घाटमपुर भेज दिया। युवक वीर सिंह ने आरोप लगाया कि सजेती पुलिस के एक दरोगा से साठ गाठ होने पर उसे दरोगा ने जमकर पीटा है। जिससे वह गंभीर हालत में घायल हो गया है।

युवक की हालत बिगड़ती देख उसे सीएचसी अस्पताल घाटमपुर ले जाया गया। जहां पर पीड़ित का इलाज जारी है। थाना प्रभारी बृजमोहन सिंह ने बताया कि युवक के द्वारा लगाए जा रहे आरोप निराधार है। भाइयों भाइयों के बीच का झगड़ा है। जिसमें वह घायल हुआ है। घायल अवस्था में उसे सीएचसी अस्पताल घाटमपुर भेजा गया है। इसके बाद विधिक कार्रवाई की जा रही है।