कानपुर के CSJMU का सस्टेनेबिलिटी रैंकिंग में उत्कृष्ट प्रदर्शन: शासन में 939 व पर्यावरण में 683 वैश्विक रैंक हासिल की
कानपुर, अमृत विचार। सीएसजेएमयू का नाम सस्टेनेबिलिटी रैंकिग के बाद अब वैश्विक रैकिंग में होगा। यह भरोसा जताते हुए कुलपति प्रो. विनय पाठक ने बताया कि सस्टेनेबिलिटी रैंकिग में 1,744 वैश्विक संस्थानों के प्रतिस्पर्धात्मक समूह में सीएसजेएमयू ने कई प्रमुख उप-श्रेणियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है।
शासन में वैश्विक रैंक 939 व पर्यावरणीय सस्टेनेबिलिटी में वैश्विक रैंक 683 हासिल की है। इसके लिए पर्यावरणीय शिक्षा, स्वास्थ्य और कल्याण समेत आदि विषयों में बेहतर प्रदर्शन किया है। अब सीएसजेएमयू एशिया रैंकिंग, वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग और टाइम्स हायर एजुकेशन इम्पैक्ट रैंकिंग जैसी प्रतिष्ठित रैंकिंग्स में सक्रिय रूप से भाग लेने की योजना बना रहा है।
कुलपति के अनुसार सस्टेनेबिलिटी हमारा लक्ष्य नहीं है, यह हमारे जीवन का एक तरीका है, जो सीएसजेएमयू की क्यूएस सस्टेनेबिलिटी रैंकिंग 2025 में शानदार एंट्री को प्रतिबिंबित करता है। सांस्कृतिक रूप से समृद्ध कानपुर शहर के इस विश्वविद्यालय के लिए यह वैश्विक मान्यता नवाचार, सस्टेनेबिलिटी और प्रभाव के प्रति इसकी निरंतर प्रतिबद्धता का प्रमाण है। क्यूएस सस्टेनेबिलिटी रैंकिंग के माध्यम से विश्वभर के विश्वविद्यालयों को परखा जाता है।
ये भी पढ़ें- कानपुर में CSA के पास बस ने बाइक सवार को कुचला: सिंचाई विभाग कर्मी की मौत, पत्नी शादी समारोह में शामिल होने गई थी