मुरादाबाद : सपा प्रत्याशी मोहम्मद रिजवान ने कराया नामांकन, जानिए क्या बोले?

मुरादाबाद : सपा प्रत्याशी मोहम्मद रिजवान ने कराया नामांकन, जानिए क्या बोले?

मुरादाबाद। कुंदरकी विधानसभा से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी मोहम्मद रिजवान ने अपना नामांकन करा दिया है। नामांकन में उनके साथ जिलाध्यक्ष जयवीर सिंह,सपा के पूर्व मंत्री जुगल किशोर वाल्मीकि व पार्टी के अन्य पदाधिकारी भी साथ रहे। सपा प्रत्याशी ने बिना शोर शराबे के नामांकन दाखिल कराया।

गुरुवार को जैसे ही समाजवादी के पार्टी ने अपने प्रत्याशियों का घोषणा पत्र जारी किया। उसके तुरंत बाद जिलाध्यक्ष जयवीर सिंह के बुलावे प्रत्याशी पार्टी मोहम्मद रिजवान व अन्य पदाधिकारी पार्टी कार्यालय पहुंचे। जहां आपसी वार्ता के बाद गुरुवार को ही नामांकन कराने की सहमति बनी। जिसके बाद पार्टी कार्यालय से जिला अध्यक्ष प्रत्याशी मोहम्मद रिजवान ,पूर्व मंत्री जुगल किशोर, सपा यूथ बिग्रेड राष्ट्रीय महासचिव अरविंद यादव, पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव अमित प्रजापति, वरिष्ठ नेता विकास चौधरी, राबुल पाशा के साथ गाड़ियों से ढाई बजे कलेक्ट्रेट पहुंचे जहां उन्होंने 2: 40 मिनट पर अपना पर्चा नामांकन का पर्चा दाखिल कर किया ।

मोहम्मद रिजवान 2022 में समाजवादी पार्टी के खिलाफ बसपा से इस विधानसभा से चुनाव लड़ चुके हैं। उस वक्त वह सपा के प्रत्याशी के जियाउर्रहमान बर्क से हार गए थे। मोहम्मद रिजवान 2012 और 2017 में भी कुंदरकी विधानसभा सीट से चुनाव लड़े थे। 2017 में 10,281 वोट से जीत दर्ज की थी। 2022 विधानसभा चुनाव में सपा से टिकट कटे जाने पर वह नाराज होकर बसपा में शामिल हो गए थे। बसपा ने उन्हें अपना उम्मीदवार बनाया था और उन्हें 39 हजार वोट मिले थे। 2022 में इस सीट से सपा से ज़ियाउर रहमान बर्क विधायक बने थे।  सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने फिर उपचुनाव में मोहम्मद रिजवान उम्मीदवार घोषित किया है। यह सीट संभल से सांसद ज़ियाउर रहमान बर्क के बने जाने के बाद से खाली हो गई थी। 

मीडिया से बात करते हुए सपा प्रत्याशी मोहम्मद रिजवान ने कहा है कि भाजपा ने जो प्रत्याशी उतारा है, मैं उन्हें 2012 और 2017 के विधानसभा चुनाव में हरा चुका हूं। उन्होंने कहा कि अब तक क्षेत्र में जितना भी विकास हुआ है सब समाजवादी पार्टी के विधायक की नीतियों से हुआ है। बसपा में 2022 में शामिल होकर विधान चुनाव लड़े जाने के सवाल पर कहा कि मैं अपने घरवालों से नाराज होकर बसपा में शामिल हो गया था। मैं अपनी गलती मानता हूं और वापस अपने परिवार समाजवादी पार्टी में शामिल हो गया हूं। मेरे क्षेत्र की जनता मेरे दिल में रहती है। मुझे उम्मीद है कि क्षेत्र की जनता वापस मुझे जिताकर विधानसभा में भेजेगी। 

ये भी पढे़ं : मुरादाबाद : AIMIM के प्रत्याशी हाफिज वारिस ने कराया नामांकन, लंबे समय से ओवैसी की पार्टी से जुड़े हैं