मुरादाबाद : जिला अस्पताल में डिजिटल एक्सरे मशीन खराब, मरीज परेशान
निजी अल्ट्रासाउंड सेंटर संचालक काट रहे चांदी
मुरादाबाद, अमृत विचार। जिला अस्पताल में डिजिटल एक्सरे मशीन काफी समय से खराब है। जिससे मरीजों की समस्याएं बढ़ गई हैं। अस्पताल की एक्सरे मशीन खराब होने से निजी एक्सरे सेंटर संचालकों की चांदी हो गई है। अभी इसके ठीक होने में एक सप्ताह का समय लगने की संभावना है।
जिला अस्पताल की एक्सरे मशीन काफी समय से खराब है। विभाग द्वारा अभी तक उसको ठीक कराने के लिए कोई ठोस पहल न करने से मरीजों की समस्याएं बढ़ गई हैं। यहां दूर-दराज से आने वाले मरीज अस्पताल में इधर-उधर भटक रहे हैं। सोमवार को एक्सरे कराने आए जफर नफीस ने बताया कि उनके सीने में दर्द है। चिकित्सक ने सीने का एक्सरे कराने के लिए लिखा है। लेकिन यहां एक्सरे मशीन खराब है।
शकील आलम कहते हैं कि उनके दाएं हाथ की बीच वाली हड्डी में दर्द रहता है। उसका एक्सरे कराना है लेकिन मशीन खराब है लिहाजा बाहर से ही एक्सरे करना पड़ेगा। उधर अस्पताल की एक्सरे मशीन खराब होने के वजह से निजी एक्सरे सेंटरों वाली चांदी हो गई है। मजबूरी में मरीज अधिक पैसे खर्च कर एक्सरे कराने को मजबूर हैं। वहीं अस्पताल में आने वाले मरीजों को एक्सरे कराने के लिए टॉउनहाल स्थिति टीबी अस्पताल में भेजा जा रहा है।
जिला अस्पताल की प्रमुख अधीक्षक डॉ. संगीता गुप्ता का कहना है कि मशीन में आई तकनीकी खराबी ठीक कराने के लिए लखनऊ निदेशालय को पत्र लिखा गया है। एक सप्ताह में मशीन ठीक हो जाएगी।