काशीपुर से धामपुर तक बिछाए जाने वाले रेलवे ट्रैक का सर्वे पूरा, जल्द ही शुरू कराया जाएगा कार्य
1200 करोड़ की लागत से बनेगा 58 किलोमीटर रेलवे ट्रैक
मुरादाबाद, अमृत विचार। काशीपुर से धामपुर तक बिछाए जाने वाले रेलवे ट्रैक का सर्वे पूरा हो गया है। जिसके बाद जल्द ही रेलवे ट्रैक बिछाने का कार्य किया जाएगा। जिसके बाद काशीपुर से धामपुर के लिए ट्रेन सेवा शुरू कर दी जाएगी।
काशपीर-धामपुर रेल लाइन के प्राथमिक सर्वे के बाद अब रेलवे की टीम तय कर रही है कि किन स्थानों से होकर रेल लाइन गुजरेगी। जिसके तहत ठाकुरद्वारा से जसपुर, भूतपुरी, शेरकोट होते हुए धामपुर तक 58 किमी की दूरी तक रेलवे ट्रैक बिछाया जाएगा। जल्द ही प्रोजेक्ट की डीपीआर तैयार की जाएगी।
मुरादाबाद मंडल से यह लाइन होकर गुजरेगी। जिसके चलते ठाकुरद्वारा, जसपुर से धामपुर तक मुरादाबाद मंडल के अधिकारी नजर बनाए हुए हैं। 1.45 करोड़ रुपये से इसका सर्वे किया गया है। जबकि पूरा प्रोजेक्ट लगभग 1200 करोड़ रुपये का है। लाइन बिछाने के बाद विद्युतीकरण किया जाएगा। जिसके बाद यहां ट्रायल होगा और मुख्य संरक्षा अधिकारी की रिपोर्ट के बाद ट्रेन चल सकेगी। इस कार्य में लगभग दो साल लग जाएंगे।
ये भी पढे़ं ; मुरादाबाद के मोहित पाल ने इंडिया टीम ट्रायल्स के लिए किया क्वालिफाई, शानदार प्रदर्शन के दम पर मिला मौका