बदायूं: पति पर जहर खिलाकर पत्नी की जान लेने का आरोप

 बदायूं: पति पर जहर खिलाकर पत्नी की जान लेने का आरोप

कुंवरगांव, अमृत विचार। कुंवरगांव थाना क्षेत्र एक गांव में विषाख्त पदार्थ खाने से महिला की मौत हो गई। लगभग छह महीने पहले उसकी शादी हुई थी। मायका पक्ष ने महिला के पति पर विषाख्त पदार्थ खिलाकर हत्या करने का आरोप लगाया व पुलिस को तहरीर दी। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया। मौत के बाद परिवार में कोहराम मचा है।

थाना कुंवरगांव क्षेत्र के गांव सिगोई निवासी रामवीर उर्फ छोटे ने अपनी बेटी लक्ष्मी की शादी 19 अप्रैल 2024 को कोतवाली उझानी क्षेत्र के गांव गढ़ौरा निवासी महावीर पुत्र मटरू लाल के साथ की थी। रामवीर का आरोप है कि शादी के बाद से ही ससुराल वाले अतिरिक्त दहेज में दो लाख रुपये की मांग करने लगे थे। पति आए दिन लक्ष्मी से मारपीट करता था। को लक्ष्मी के दादा राम किशोर की मौत हो गई थी। वह 18 अक्टूबर को दादा के तेरहवीं संस्कार के चलते मायके आई थी। लक्ष्मी का पति महावीर भी गांव सिगाई पहुंच गया। आरोप है कि उसने रविवार रात लक्ष्मी को विषाख्त पदार्थ खिला दिया। जिससे लक्ष्मी की मौत हो गई। मायका पक्ष ने महावीर पर विषाख्त पदार्थ खिलाकर हत्या करने का आरोप लगाते हुए तहरीर दी है। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया। थानाध्यक्ष रामेंद्र सिंह ने बताया कि विषाख्त पदार्थ से महिला की मौत हुई है। शव का पोस्टमार्टम कराया गया है। आगे की जांच की जा रही है। जिसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें - बदायूं : बेकाबू ई-रिक्शा पलटा, दबकर आठ साल की मासूम की मौत