टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंटः रोहित भदौरिया का अर्धशतक, सीवीसीएल ने जीत से शुरू किया अभियान
लखनऊ, अमृत विचार: मैन ऑफ द मैच डॉ. रोहित भदौरिया (64) और कपिल निगम (40) की उम्दा पारी से सीवीसीएल ने तृतीय स्वर्गीय अधीर दुबे (पूर्व एमएलसी) टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट में लाइव टीवी एक्सप्रेस को 27 रन से हराकर अपने अभियान की शुरुआत की।
पंडित रास बिहारी तिवारी स्टेडियम पर सीवीसीएल एवं अधीर दुबे फाउंडेशन के तत्वावधान में आयोजित टूर्नामेंट के पहले मैच में सीवीसीएल ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित ओवर में 6 विकेट पर 177 रन बनाए। डॉ. रोहित भदौरिया ने 47 गेंदों की अपनी अर्धशतकीय पारी में 5 चौके व 4 छक्के भी लगाए। कपिल निगम ने 29 गेंदों पर 7 चौके से 40 रन का योगदान किया। जवाब में लाइव टीवी एक्सप्रेस 7 विकेट पर 150 रन ही बना सका। साकेत मिश्रा ने 37, पीयूष ने 33, साद रईस ने 28 रन बनाए लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके। सीवीसीएल से सुनील यादव व देश दीपक को दो-दो विकेट की सफलता मिली।
यह भी पढ़ेः Senior T20 Cricket Tournament: हिमाचल प्रदेश और रेलवे की लगातार तीसरी जीत