टनकपुर पुलिस ने 48 घंटे में बीएसएनएल टावर चोरी का खुलासा, तीन गिरफ्तार

टनकपुर पुलिस ने 48 घंटे में बीएसएनएल टावर चोरी का खुलासा, तीन गिरफ्तार

टनकपुर, अमृत विचार। बीएसएनएल टावर की बैटरी चोरी के मामले में टनकपुर पुलिस ने 48 घंटे के भीतर तीनों अभियुक्तों को बरेली से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।

यहां बता दें कि 18 अक्टूबर को को वादी राजपाल गंगवार पुत्र नेम चन्द्र गंगवार निवासी खजूरिया कला तहसील विलासपुर जिला रामपुर उत्तर प्रदेश की तहरीरी सूचना के आधार पर कोतवाली टनकपुर में धारा 316(2) बीएनएस  बनाम ठेकेदार हंसराज द्वारा पंजीकृत किया गया था।  

19 अक्टूबर को टनकपुर पुलिस टीम द्वारा उक्त घटना को अंजाम देने वाले तीन शातिर अभियुक्तगण को मय चोरी की कुल 9 अदद बैटरी 4 एमपीपीटी मॉड्यूल के साथ रिठौरा टोल प्लाजा के पास बरेली से गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्तगण से हुई बरामदगी के आधार पर उक्त अभियोग में धारा 316 (2) बीएनएस का लोप कर धारा 303, 317(2), 61 (2) बीएनएस की वृद्धि की गयी है।  अभियुक्तगण को आज सोमवार को न्यायालय पेश कराया जाएगा। 

प्रभारी कोतवाल सुरेंद्र कोरंगा ने बताया कि गिरफ्तार किए गए 36 वर्षीय अभियुक्त में हंसराज पुत्र  भगवानदास निवासी ग्राम रूपापुर पोस्ट कुनौला थाना सिविल लाईन बदायूं उत्तर प्रदेश, 22 वर्षीय आकाश पुत्र वीरपाल निवासी ग्राम टिकुरी थाना आंवला उत्तर प्रदेश और 35 वर्षीय प्रेमपाल पुत्र मूल चन्द निवासी डंडिया मुर्तजा नगर बरेली थाना हाफिजगंज बरेली शामिल है। 

उन्होंने बताया कि इन लोगों के पास से 8 अदद बैटरी मोबाइल टावर,अदद बैटरी जनरेटर 4 एमपीपीटी  मॉड्यूल बरामद किया गया है जिसकी कीमत 9 लाख रुपये बताई गई है। पुलिस टीम में प्रभारी कोतवाल सुरेन्द्र सिंह कोरंगा, एसआई राकेश सिंह कठायत, हेड कांस्टेबल कमल कुमार, कांस्टेबल नासिर हुसैन, विनोद यादव शामिल थे।

यह भी पढ़ें - हल्द्वानी: ड्यूटी ज्वाइन किए बिना फौजी लौटा घर, कुछ देर में हो गई मौत