Kundarki Assembly By Elections : बसपा ने रफतउल्ला उर्फ नेता छिद्दा को मैदान में उतारा, उपचुनाव में टिकट के लिए 17 लोगों ने की थी दावेदारी

Kundarki Assembly By Elections : बसपा ने रफतउल्ला उर्फ नेता छिद्दा को मैदान में उतारा, उपचुनाव में टिकट के लिए 17 लोगों ने की थी दावेदारी

राफातुल्लाह उर्फ नेता छेदा कुंदरकी उपचुनाव में बसपा प्रत्याशी घोषित

मुरादाबाद । प्रमुख राजनीतिक दलों में बहुजन समाज पार्टी ने सबसे पहले कुंदरकी विधानसभा सीट के उपचुनाव में अपना प्रत्याशी घोषित कर दिया है। पार्टी नेतृत्व ने देर शाम रफतउल्ला उर्फ नेता छिद्दा को अपना प्रत्याशी घोषित कर दिया। इसकी जानकारी बसपा जिलाध्यक्ष वेद प्रकाश ने दी। बसपा की ओर से कुंदरकी विधानसभा के उपचुनाव में टिकट के लिए 17 लोगों ने दावेदारी की थी।

पार्टी की ओर से बताया गया था कि इसमें 11 मुस्लिम व 7 हिंदू चेहरे थे। लेकिन, पार्टी नेतृत्व ने रफतउल्ला पर भरोसा जताते हुए उन्हें प्रत्याशी बना दिया। प्रत्याशी बनाए जाने पर उनका माला पहनाकर स्वागत व अभिनंदन किया गया। बसपा जिलाध्यक्ष ने बताया कि कुंदरकी विधानसभा के उपचुनाव में पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष व प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती के निर्देश पर मुख्य सेक्टर प्रभारी मुरादाबाद मंडल जाफर मलिक, पूर्व सांसद राज्यसभा मुनकाद अली व मुख्य सेक्टर प्रभारी मुरादाबाद मंडल डॉ. रणविजय सिंह, विजय सिंह, मोहित आनंद की संस्तुति पर रफतउल्ला उर्फ नेता छिद्दा को प्रत्याशी घोषित किया गया है। उन्होंने कहा कि सभी मिलकर उन्हें चुनाव जिताएंगे।

कुंदरकी में दो बार रहा बसपा का प्रतिनिधित्व
बहुजन समाज पार्टी कुंदरकी विधानसभा के उप चुनाव में इस बार मैदान में पूरी तैयारी के साथ उतरेगी। पार्टी के टिकट के लिए 17 लोगों ने दावेदारी किया था। बसपा नेतृत्व मुस्लिम बाहुल्य कुंदरकी विधानसभा क्षेत्र से कोई मुस्लिम प्रत्याशी उतारने में लगा था। क्योंकि पिछले छह चुनाव में बसपा और सपा की ओर से मुस्लिम चेहरों को ही मतदाताओं ने जीत दिलाई थी।

अकबर हुसैन ने दो बार दिलाई थी बसपा को कुंदरकी से जीत
बहुजन समाज पार्टी का कुंदरकी विधानसभा क्षेत्र पर दो बार प्रतिनिधित्व रहा। 1996 और 2007 के विधानसभा चुनाव में अकबर हुसैन ने बसपा के टिकट पर जीतकर विधानसभा पहुंचे थे।

ये भी पढ़ें : Kundarki Assembly By Elections : पहले दिन सपा व कांग्रेस के दावेदारों ने खरीदे पर्चे, 28 को जांच...30 को होगी नाम वापसी