लखीमपुर खीरी : आपसी विवाद में महिला के सिर पर मारा फावड़ा, घायल
महिला की हालत गंभीर, जिला अस्पताल में भर्ती
लखीमपुर खीरी, अमृत विचार। शहर के मोहल्ला प्रकाश नगर में पुरानी रंजिश के चलते युवक ने झाड़ू लगा रही महिला के सिर पर फावड़ा मार दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। घायल महिला को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां पर उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है।
मोहल्ला के रामकिशोर ने बताया कि उनकी पत्नी मीना मिश्रा शनिवार की सुबह घर के बाहर झाड़ू लगा रही थी। इसी दौरान रंजिशन पड़ोसी अखिलेश तिवारी ने उनकी पत्नी के सिर पर फावड़े से प्रहार कर दिया और भाग निकला। इससे मीना खून से लथपथ होकर गिर गईं। शोर शराबा होने पर परिवार के लोग मौके पर पहुंच गए। आसपास के तमाम लोगों की भीड़ जुट गई। परिवार वालों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल महिला को जिला अस्पताल भेजा, जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है। उससे पूछताछ की जा रही है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच तेज कर दी है।
ये भी पढ़ें - लखीमपुर खीरी : सामूहिक दुष्कर्म का आरोपी पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार