शाहजहांपुर : लूट की योजना बनाते बदमाश गिरफ्तार, कई घटनाओं को किया कबूल

पुलिस ने बदमाशों के कब्जे से चोरी का जेवर आदि सामान किया बरामद

शाहजहांपुर : लूट की योजना बनाते बदमाश गिरफ्तार, कई घटनाओं को किया कबूल

शाहजहांपुर, अमृत विचार। एसपी के निर्देश पर पुलिस ने लूट की योजना बनाते हुए 4 बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए बदमाशों ने चोरी की कई घटनाओं को कबूल किया है। पुलिस ने बदमाशों के कब्जे से चोरी का जेवर आदि सामान बरामद किया है।


बंडा एसओ सोनी शुक्ला को शनिवार की सुबह 4 बजे सूचना मिली कि हेतम नगला तिराहे पर चार लुटेरे लूट की योजना बना रहे हैं। पुलिस ने घेराबंदी करके चारो बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए बदमाश रविन्द्र निवासी सुनासर नाथ थाना बंडा, अरविन्द सिंह निवासी बाबा चरनदास कालोनी थाना बंडा, अमित गुप्ता निवासी कसभरा मठिया थाना पुवायां, संजय कुमार निवासी देवीस्थान थाना बिलसंडा पीलीभीत है। पुलिस ने बदमाशों के कब्जे से सोने की एक अंगूठी, मंगलसूत्र, दो जोड़ी पायल, दो जोड़ी बिछिया, तमंचा, प्लास आदि सामान बरामद किया है। पकड़े अभियुक्तों ने बताया कि लूट की घटना के साथ चोरी की घटनाएं भी करते है। बदमाशों ने सिंघापुर, पनई, कल्याणपुर, धरमाई, मोहद्दीनपुर आदि गांव में चोरी की घटनाओं को कबूल किया है। कुछ चोरी के जेवर बेच दिए थे और कुछ जेवर को झाड़ी में छिपा दिया था।  दो दिन से रात में लूट की योजना बना रहे थे। पकड़े गए बदमाश रविन्द्र पर 14 और अरविन्द पर 8 मुकदमे पहले से विभिन्न धाराओं के दर्ज है। पकड़ने वाली टीम में उप निरीक्षक गौरव सिंह, मुख्य आरक्षी अवधेश कुमार, गजराज सिंह आदि थे।