रामपुर : मुठभेड़ में पुलिस की गोली लगने से 25 हजार का इनामी गो-तस्कर घायल, जिला अस्पताल में भर्ती

मिलक थाना क्षेत्र का मामला, घायल को कराया भर्ती

रामपुर : मुठभेड़ में पुलिस की गोली लगने से 25 हजार का इनामी गो-तस्कर घायल, जिला अस्पताल में भर्ती

घायल को ले जाती पुलिस

रामपुर, अमृत विचार। मिलक में हुई मुठभेड़ में पुलिस की गोली लगने से 25 हजार का इनामी गो-तस्कर घायल हो गया। पुलिस ने उसको जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। गो-तस्कर के पास एक तमंचा और कारतूस मिले हैं। 

अधिकारियों के आदेश पर अपराधियों को पकड़ने के लिए अभियान चलाया जा रहा है। मिलक पुलिस फोर्स के साथ संदिग्ध वाहन की चेकिंग कर रही थी। इस दौरान पुलिस को सूचना मिली कि 25 हजार का इनामी मिलक के क्षेत्र के ग्राम परतापुर के जंगल में है। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस को आता देखकर आरोपी भागने लगा उसके बाद मुठभेड़ हो गई। पुलिस की गोली लगने से 25 हजार का इनामी राशिद पुत्र अल्लन निवासी ग्राम भैंसोड़ी थाना मिलक घायल हो गया। पुलिस ने उसको अस्पताल में भर्ती कराया।

पूछताछ में बताया कि थाना मिलक क्षेत्र के ग्राम लखीमपुर विश्नु के जंगल में हुई गोकशी की घटना में वह शामिल था। पुलिस का कहना है कि आरोपी के ऊपर छह मामले दर्ज हैं। पुलिस को उसके पास से तमंचे और कारतूस भी मिले।

ये भी पढ़ें : कड़ी सुरक्षा के बीच रामपुर एमपी-एमएलए कोर्ट में पेश हुए आजम खान, गवाह को धमकी देने का है मामला

ताजा समाचार

पीलीभीत: संपूर्ण समाधान दिवस का हाल; निस्तारण शून्य, दिव्यांग फरियादियों को गोद में ले जाकर परिजनों ने अफसरों को सुनाई फरियाद
Karwa Chauth 2024: सती सावित्री से भी एक कदम आगे निकाली यह महिला, कुछ ऐसे की अपने सुहाग की रक्षा
शाहजहांपुर: दीपावली से पहले खाद्य विभाग की टीम सक्रिय; कई जगहों पर की छापेमारी, एक कुंटल खोया कराया नष्ट, चार सैंपल भरे
Money Laundering Case: पूर्व विधायक गुलाब यादव समेत तीन को भेजा गया जेल
संभल: सारंगपुर में बुखार से महिला समेत तीन की मौत, कई सौ लोग पीड़ित, स्वास्थ्य विभाग ने शिविर लगाकर किया ग्रामीणों का इलाज
पीलीभीत: वाह रे सैटेलाइट! पराली जलाने की सूचना पर 13 स्थानों पर दौड़े अफसर-कर्मचारी, मौके पर मिलीं लहलहाती फसलें