बदायूं : टेंपो और बाइक की भिड़ंत में बुजुर्ग की मौत, युवक घायल
शनिवार को सहसवान क्षेत्र के भवानीपुर मार्ग स्थित केले के गोदाम के पास हुआ हादसा
सहसवान, अमृत विचार। सहसवान कोतवाली क्षेत्र में भवानीपुर मार्ग पर टैंपो और बाइक की आमने-सामने से भिड़ंत हो गई। जिससे टेंपो पलट गया। टेंपो सवार एक बुजुर्ग की मौके पर मौत हो गई जबकि बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। मृतक के परिवार में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया।
कोतवाली बिल्सी क्षेत्र के गांव बेहटा गुसाई निवासी जान मोहम्मद (55) पुत्र अली जान अपनी पत्नी तस्लीमन के साथ टैंपो में बैठकर गांव नदायल निवासी अपने दामाद काशिफ पुत्र साकिब के घर जा रहे थे। भवानीपुर मार्ग स्थित केले के गोदाम के सामने भवानीपुर की ओर से तेज रफ्तार से आए बाइक सवार सोहेल पुत्र शायर अली से टैंपों की भिड़ंत हो गई। हादसे के बाद टैंपो मौके पर पलट गया। टैंपो सवार जान मोहम्मद की मौके पर मौत हो गई और बाइक सवार सोहेल गंभीर रूप से घायल हो गया। राहगीरों की सूचना पर पुलिस पहुंची। दोनों को सहसवान के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। जहां चिकित्सक ने जान मोहम्मद की मौत की पुष्टि की जबकि हालत गंभीर होने पर सोहेल को प्राथमिक उपचार देकर जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
ये भी पढ़ें - बदायूं: बच्ची की हत्या करने का आरोपी मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार, सिपाही को लगी गोली