बदायूं: अधिकारियों के साथ बैठक करके सीएम से मिले विधायक, मांग पत्र सौंपा

दातागंज विधायक ने विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक कर जानी जरूरतें

बदायूं: अधिकारियों के साथ बैठक करके सीएम से मिले विधायक, मांग पत्र सौंपा

दातागंज, अमृत विचार। विधानसभा दातागंज के विधायक राजीव कुमार सिंह ने कस्बा स्थित जनसहयोग कार्यालय पर पीडब्ल्यूडी, राजस्व, विद्युत, विकास विभाग समेत अन्य विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक की। विकास संबंधी प्रस्ताव व परियोजनाओं के प्रस्ताव तैयार करके शासन को भेजे। साथ ही खुद लखनऊ जाकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भेंट करके विकास को लेकर चर्चा की। विकास कार्यों के प्रस्ताव की स्वीकृति के लिए मांग पत्र सौंपा। मुख्यमंत्री ने विकास कार्यों को लेकर कोई कसर न छोड़ने का आश्वासन दिया है। 

स्थानीय जरूरतों को जानने के लिए विधायक ने अधिकारियों से की। साथ ही क्षेत्र के लोगों से चर्चा की। प्रस्ताव तैयार कराए और मुख्यमंत्री से मिले। जिसमें विशेषकर दातागंज नगर के पास सात किमी का बेलाडांडी रोड से गनगोला रोड पर बड़े बाइपास, स्टेडियम, सुखौरा व कटरा सहादतगंज में 33/11 केवीए का विद्युत उपकेंद्र, कुरखेड़ा (गलौथी) स्थित प्राचीन धार्मिक स्थल सिद्ध बाबा के विकास और सौंदर्यीकरण सहित अनेक बड़ी मांगें भी मुख्यमंत्री के समक्ष रखी। जिसपर मुख्यमंत्री ने कहा कि विकास कार्यों के प्रति सरकार पूरी तरह से प्रतिबद्ध है। विकास कार्यों में कोई कमी नहीं छोड़ी जाएगी। इसके अलावा विधायक अपने क्षेत्र को एचपीसीएल प्लांट, सौर ऊर्जा प्लांट, महिला पीएसी बटालियन, कृषि विज्ञान केन्द्र, रामगंगा नदी पुल, बिजली घर, आईटीआई कॉलेज, राजकीय महाविद्यालय उसावां सहित पापड़ ब्रह्मदेव स्थान पर गंगा एक्सप्रेस वे के लिए उतार-चढ़ाव की जगह आदि विकास कार्यों की सौगात दिला चुके हैं। विधायक ने कहा कि अन्य कई विकास कार्यों में पाइप लाइन शामिल है। चीनी मिल के स्थापना की मांग लंबित चल रही है। इसे भी जल्द पूरा कराया जाएगा। भाजपा आईटी विभाग के जिला सह संयोजक देवेश तोमर ने बताया कि स्थानीय विधायक ने अन्य कई प्रस्ताव तैयार कराए हैं। क्षेत्र के लोगों को पूरा भरोसा है कि वह भी जल्द पूरे होंगे। क्षेत्र का पिछड़ापन दूर हो सकेगा।