ऋषिकेश: जाम ने चढ़ाया युवक का पारा... चढ़ गया विधायक की कार पर...

Amrit Vichar Network
Published By Bhupesh Kanaujia
On

ऋषिकेश, अमृत विचार। ऋषिकेश में गुरूवार को बखेड़ा खड़ा हो गया। नवरात्र के पहले दिन त्रिवेणी घाट पर श्रद्धालुओं की बड़ी संख्या सुबह से ही पूजा अर्चना और स्नान के लिए पहुंची, जिससे यहां जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई। भीड़ के बावजूद पुलिस ने चौपहिया वाहनों की आवाजाही पर कोई रोक नहीं लगाई, जिसके कारण जाम की स्थिति और बढ़ गई।

स्थिति इतनी खराब थी कि पैदल चलने वाले लोग भी आगे नहीं बढ़ पा रहे थे। करीब साढ़े आठ बजे, जाम से परेशान एक युवक ने हंगामा शुरू कर दिया। उसने एक विधायक की वाहन की छत पर चढ़कर विरोध प्रदर्शन किया, जो पौड़ी जनपद के किसी विधायक की बताई जा रही है। हालांकि, वाहन में सिर्फ चालक ही मौजूद था। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए युवक को उतारकर चौकी ले गई।

संबंधित समाचार