Bahraich Violence: उपद्रव मामले में दर्ज हुए 10 केस, 4 पुलिस और 6 आम लोगों ने दर्ज कराया मुकदमा

Bahraich Violence: उपद्रव मामले में दर्ज हुए 10 केस, 4 पुलिस और 6 आम लोगों ने दर्ज कराया मुकदमा

बहराइच, अमृत विचार। महाराजगंज बाजार में रविवार को हुए बवाल और आगजनी में कुल 10 एफआईआर हरदी थाने में दर्ज हुए हैं। इनमें चार केस पुलिस ने दर्ज किया है।

हरदी थाना क्षेत्र के महराजगंज बाजार में रविवार को मूर्ति विसर्जन जुलूस के दौरान हुए उपद्रव में केस दर्ज होने लगे हैं। मृतक राम गोपाल मिश्रा के भाई हरि मिलन मिश्रा और कलीम के अलावा चार अन्य लोगों ने केस दर्ज कराया है। पुलिस ने भी चार केस हरदी थाने में दर्ज कराया है। इनमें सरकारी सम्पत्ति को नुकसान पहुंचाने, सरकारी काम में बाधा समेत अन्य केस शामिल हैं। थानाध्यक्ष कमल शंकर चतुर्वेदी ने बताया कि हरदी थाने में अब तक कुल 10 केस दर्ज किए गए हैं।

ये भी पढ़ें- बहराइच हिंसाः ABVP ने मूर्ति विसर्जन के दौरान हुए पथराव और सांप्रदायिक हिंसा को बताया शर्मनाक