बरेली: सावधान...मौसम में बदलाव से बच्चे हो रहे निमोनिया के शिकार

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

पिछले 15 दिनों में जिला अस्पताल के बच्चा वार्ड में 19 बच्चे हुए भर्ती

बरेली, अमृत विचार। मौसम में लगातार बदलाव की वजह से बच्चे निमोनिया की चपेट में आ रहे हैं। जिला अस्पताल के बच्चा वार्ड में 1 से 15 अक्टूबर तक भर्ती हुए 19 बच्चों में निमोनिया की पुष्टि हुई है और गंभीर हालत होने पर दो बच्चों को हायर सेंटर रेफर किया गया। वार्ड में भर्ती तीन बच्चों का बुधवार को भी निमोनिया का इलाज चल रहा है।

जिला अस्पताल की एडीएसआईसी एवं वरिष्ठ बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. अलका शर्मा के अनुसार बदल रहे मौसम में बच्चों के बचाव की जरूरत है। इसके लिए अभिभावकों को चाहिए कि बच्चों को फ्रिज में रखी चीजें और आइसक्रीम का प्रयोग न करने दें। मच्छरदानी का प्रयोग करें। पंखे या एसी का प्रयोग अब न करें। सुबह और शाम हल्के गर्म कपड़े पहनाएं। खांसी और जुकाम होने पर चिकित्सक के परामर्श अनुसार दवा दें।

संबंधित समाचार