Kanpur: महाराजा लाखन पासी की धूमधाम से मनाई गई जयंती

Kanpur: महाराजा लाखन पासी की धूमधाम से मनाई गई जयंती

कानपुर, अमृत विचार। महाराजा लाखन पासी की जयंती बुधवार को पासी समाज ने मनाइर। वार्ड 27 पार्षद सुनील कुमार के साथ मिलकर नानकारी में भी बड़ी धूमधाम से जयंती मनाई गई। पार्षद सुनील कुमार पासवान ने कहा कि वीर शिरोमणि महाराजा लाखन पासी ने लखनऊ की स्थापना की थी। 

जिस टिल्ले पर किग जॉर्ज मेडिकल कॉलेज की भव्य इमारत खड़ी हुई है उसी टिल्ले पर राजा लाखन पासी का किला हुआ करता था। लाखन पासी का राज्य 10-11वीं शताब्दी में था। उनका किला डेढ़ किलो मीटर लंबा था। राजा लाखन पासी ने लखनावती वाटिका का भी निर्माण कराया था। इस दौरान छन्नू पासवान, रोहित पासवान, लखन पासवान, आरके टेलर, हनुमान पासवान, गंगाराम पासवान, दयाराम पासवान, राम अवतार, सज्जन आदि रहे।

यह भी पढ़ें- बदायूं: महिला की गैर इरादतन हत्या के दो आरोपी गिरफ्तार...दूसरे समुदाय के लोगों ने बुरी तरह पीटा था, इलाज के दौरान हुई थी मौत