बदायूं: सहसवान मार्ग पर हुए सड़क हादसे में मरने वाले थे चाचा-भतीजा

कोतवाली बिसौली क्षेत्र के गांव कोट रतनपुर के पास हुआ था हादसा

बदायूं: सहसवान मार्ग पर हुए सड़क हादसे में मरने वाले थे चाचा-भतीजा

उघैती, अमृत विचार। कोतवाली बिसौली क्षेत्र में मंगलवार देर रात सहसवान मार्ग पर सड़क हादसे में दो युवकों की मौत हो गई थी। जिनकी अब शिनाख्त हो गई है। दोनों युवक चाचा-भतीजा थे। चाचा अपने साले के इलाज के लिए रुपये देने ससुराल जा रहे थे। रास्ते में किसी वाहन ने उनकी बाइक को टक्कर मारी थी। पुलिस ने बुधवार का शवों का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया। शव गांव पहुंचे तो चीत्कार मच गया। 

मंगलवार को बिसौली क्षेत्र में सड़क हादसे में बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गई थी। राहगीरों की सूचना पर पुलिस पहुंची थी। एक युवक की जेब से रुपये मिले थे। युवकों की शिनाख्त का प्रयास किया लेकिन कुछ पता नहीं चल सका। पुलिस ने दोनों के शव मोर्चरी में रखवा दिया। वहीं पुलिस ने बाइक की नंबर प्लेट के आधार पर उसके मालिक के बारे में जानकारी की। बाइक उघैती क्षेत्र के गांव रियोनाई निवासी प्रेमपाल (40) पुत्र गेंदनलाल की थी। पुलिस ने उनके परिजनों को सूचना दी। बुधवार सुबह परिजन पुलिस के पास पहुंचे। गांव रियोनाई निवासी प्रेमपाल (40) पुत्र गेंदनलाल और उनका भतीजा नरेश पुत्र ताराचंद के रूप में पहचान की। परिजनों ने बताया कि कुछ समय पहले प्रेमपाल के साले का एक्सीडेंट हो गया था। उसका इलाज चल रहा है। प्रेमपाल अपने जिला बरेली की कोतवाली आवंला क्षेत्र के गांव कुसुमरा निवासी ससुर को आर्थिक मदद देने के लिए अपने भतीजे नरेश के साथ 50 हजार 220 रुपये लेकर बाइक से जा रहे थे। कोतवाली बिसौली क्षेत्र के गांव कोट रतनपुर के पास किसी वाहन ने उनकी बाइक को टक्कर मारी होगी। पुलिस ने बुधवार को शवों का पोस्टमार्टम कराया। परिजन शव लेकर शाम पांच बजे घर पहुंचे। परिजनों में कोहराम मच गया। ग्रामीणों ने बताया कि चाचा-भतीजा खेती करते थे। प्रेमपाल की पत्नी चरन देवी की लगभग दो साल पहले कैंसर से मौत हो गई थी। उनकी चार बेटियां हैं जिनकी शादी नहीं हुई है। वही मजदूरी करके अपनी बेटियों का पालन पोषण करते थे।

ये भी पढ़ें - बदायूं: ऑटो रिक्शा का संचालन चौराहों से नहीं हुआ बंद, बसें सरेंडर करने पहुंची यूनियन