रामपुर: पति को छोड़ बच्ची समेत प्रेमी के घर पहुंची विवाहिता का हंगामा

रामपुर: पति को छोड़ बच्ची समेत प्रेमी के घर पहुंची विवाहिता का हंगामा

मसवासी, अमृत विचार। प्रेम-प्रसंग के चलते  महिला अपने पति को छोड़कर अपनी बच्ची के साथ प्रेमी के घर पहुंच गई। मामले की जानकारी फैली तब नगर में हंगामा मच गया। महिला के पति ने ससुरालियों को जानकारी देकर बुलाया। अभी बातचीत का दौर जारी है।

नगर की एक  महिला पर प्यार का नशा इस कदर हावी हुआ कि वह पति को छोड़कर अपने प्रेमी के घर पहुंच गई। वह अपनी डेढ़ वर्षीय बच्ची को भी अपने साथ ले गई। लगभग तीन वर्ष पूर्व नगर निवासी युवक का मुरादाबाद क्षेत्र की युवती से विवाह हुआ था। बताते हैं कि शादी के कुछ समय बाद ही महिला का नगर के ही एक युवक से प्रेम प्रसंग हो गया था। दोनों के बीच फोन के माध्यम से बातचीत का सिलसिला शुरू हो गया। मामला इतना बढ़ गया कि पति की गैर मौजूदगी में प्रेमी युवक  महिला से मिलने के लिए आने लगा। प्यार का नशा इस कदर हावी हो गया कि विवाहिता अपनी बच्ची को लेकर प्रेमी के घर पहुंच गई और प्रेमी के साथ रहने की जिद पर अड़ गई। मामले की जानकारी जब विवाहिता के पति व ससुरालियों को हुई तब हंगामा खड़ा हो गया। विवाहिता के ससुरालियों और प्रेमी युवक के परिजनों के बीच कहासुनी शुरू हो गई। बातचीत के बाद महिला को ससुरालिए घर वापस ले आए लेकिन विवाहिता प्रेमी के साथ रहने की जिद पर अड़ी रही। पीड़ित पति ने महिला  के परिजनों को जानकारी देकर बुलाया है। दोनों परिवारों में बातचीत का दौर जारी है। मामला नगर में चर्चा का विषय बना हुआ है।

ताजा समाचार

भारतीय गेंदबाजों का सामना करने के लिए बेताब हैं सैम कोंस्टस, बोले- मैं बस गेंद के हिसाब से खेलूंगा...
अयोध्या: कबाड़ कारोबारियों ने सड़क पर कर रखा है कब्जा, आवागमन में परेशानी
कन्नौज में बच्ची से दुष्कर्म के दोषी को 30 साल की जेल: चार साल पहले मासूम के साथ हुई थी घटना, कोर्ट ने जुर्माना भी लगाया
Vijay Hazare : 45 गेंद पर नाबाद 115 रन...लिस्ट ए क्रिकेट में सबसे तेज शतक जड़ने वाले भारतीय बने अनमोलप्रीत
कासगंज: रात को पिता और भाई से हुआ झगड़ा, सुबह चारपाई पर मिला युवक का शव
लखीमपुर खीरी: अक्रोशित सपाइयों ने फूंका अमित शाह का पुतला, महिला सभा की अध्यक्ष झुलसीं