कासगंज: काली नदी के किनारे खेत में बनाई जा रही थी अवैध शराब

पुलिस ने छापा मारकर एक को किया गिरफ्तार, चार फरार

कासगंज: काली नदी के किनारे खेत में बनाई जा रही थी अवैध शराब

कासगंज,अमृत विचार। सदर कोतवाली पुलिस ने अवैध रूप से शराब बनाने के ठिकाने पर छापा मारकर शराब बनाते हुए एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। जबकि चार व्यक्ति पुलिस को चकमा देकर मौके से भाग गए हैं। मौके से बनी अधबनी शराब, और बनाने के उपकरण एवं बड़ी मात्रा में लहन बरामद हुआ है। जिसे नष्ट कराया गया है। 

सदर कोतवाली के इंस्पेक्टर लोकेश भाटी को सूचना मिली थी गांव अहरोली के निकट बह रही काली नदी के किनारे खेत में अवैध शराब बनाए जाने की भट्टी संचालित है। इस समय भी कुछ लोग शराब बना रहे हैं। जानकारी मिलते ही इंस्पेक्टर ने पुलिस बल के साथ उस खेत में छापा मार दिया। जहां शराब बनाने की सूचना मिल रही थी। पुलिस को देखते ही शराब बना रहे लोग भागने लगे। पुलिस ने भाग रहे लोगों में एक को गिरफ्तार कर लिया, जबकि चार चकमा देकर फरार हो गए। पुलिस ने मौके से 20 लीटर तैयार शराब, साढ़े चार किलो यूरिया, अधबनी शराब, शराब बनाने के उपकरण और सामग्री बरामद की है। गिरफ्तार आरोपी राजाराम निवासी भेंसोरा खुर्द के विरुद्ध आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई कर न्यायालय में पेश किया गया। जहां से उसके विरुद्ध आग्रिम कार्रवाई हुई है।सीओ सिटी आंचल चौहान ने बताया कि आरोपी राजाराम के विरुद्ध सदर कोतवाली में गुंडा एक्ट सहित विभिन्न धाराओ में डेढ दर्जन मुकदमें दर्ज हैं। आरोपी का अपराधिक इतिहास है, फरार हुए चार अन्य आरोपियों की तलाश के लिए टीमें गठित कर दी गई हैं। जिन्हें शीघ्र गिरफ्तार किया जाएगा।