बहराइच: ट्रक की टक्कर से बाइक सवार की मौत, तीन घायल...मचा कोहराम
नानपारा बहराइच मार्ग पर हुआ हादसा
मटेरा/ बहराइच, अमृत विचार। नानपारा बहराइच मार्ग पर मंगलवार शाम को ट्रक ने बाइक में टक्कर मार दी। जिससे बाइक सवार एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई और वहीं तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने टक्कर मारने वाले ट्रक को कब्जे में ले लिया है।
मटेरा थाना के नानपारा बहराइच मार्ग के भवनियापुर गांव के पास ट्रक ने बाइक में टक्कर मार दी। बाइक सवार मटेरा थाना निवासी ननकऊ (35) की मौके पर ही मौत हो गई। उनके सगे भाई विजय कुमार (25) और मित्र गांव निवासी कमलेश्वर (25) बुधई (27) गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है। घायलों ने बताया वह लोग मटेरा से नानपारा जा रहे थे। मौत से परिजनों में कोहराम है। मटेरा थानाध्यक्ष मदनलाल ने बताया टक्कर मारने वाले वाहन को पकड़ लिया गया है, बाइक पर चार लोग सवार थे, जिनमें से एक की मौके पर ही मौत हो गई। अन्य घायलों का इलाज चल रहा है।
ये भी पढ़ें- बहराइच: बाबा सिद्दीकी हत्याकांड...हत्यारोपी के भाई समेत चार लोगों को मुंबई ले गई पुलिस