कासगंज : स्कूल बस की टक्कर से बाइक सवार की मौत, दूसरा घायल

कोर्ट से तारीख कर एआरटीओ ऑफिस जा रहे थे लाइसेंस बनवाने

कासगंज : स्कूल बस की टक्कर से बाइक सवार की मौत, दूसरा घायल

कासगंज, अमृत विचार। कोर्ट से तारीख कर एआरटीओ ऑफिस जा रहे बाइक सवारों को स्कूली बस ने टक्कर मार दी। इस हादसे की घटना में एक युवक की मौत हो गई जबकि दूसरा गंभीर रुप से घायल हो गया। पुलिस ने घायल को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। घटना के बाद पुलिस ने बस को अपने कब्जे में ले लिया है। चालक की तलाश कर रही है।

सिकंदरपुर वैश्य थाना क्षेत्र के गांव नरदोली निवासी 22 नन्ने पुत्र श्यामलाल और राजवीर पुत्र सुभाष चंद्र दोनों बाइक पर सवार होकर न्यायालय में तारीख करने के लिए आए हुए थे। तारीख कर एआरटीओ कार्यालय लाइसेंस बनवाने के लिए जा रहे थे, जैसे ही उनकी बाइक जयपुरियां स्कूल के समीप पहुंची, तभी स्कूली बस ने टक्कर मार दी। जिससे दोनों घायल हो गए। पुलिस दोनों को उपचार के लिए लेकर जिलाअस्पताल पहुंची। जहां चिकित्सको ने परीक्षण के बाद नन्ने को मृत घोषित कर दिया। राजवीर को उपचार चल रहा है। वहीं घटना को अंजाम देकर बस चालक बस को छोड़कर फरार हो गया। इंस्पेक्टर जगदीश चंद्र ने बताया कि बस को कब्जे में ले लिया है। चालक की तलाश की जा रही है। शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। अभी तहरीर नहीं मिली है। तहरीर प्राप्त होते ही मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।

ताजा समाचार

Etawah में श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली पलटी: 18 लोग घायल, 5 गंभीर, शराब के नशे में था चालक, पुलिस ने किया गिरफ्तार
गुजरात: जामनगर में एक फाइटर प्लेन क्रैश, दूर तक बिखरे विमान के टुकड़े, दो पायलट घायल
प्रधानमंत्री मोदी थाईलैंड का करेंगे दौरा, बिम्सटेक शिखर सम्मेलन में लेंगे हिस्सा
प्रयागराज: न्यायाधीश यशवंत वर्मा के शपथ ग्रहण को रोकने की मांग में याचिका दाखिल
Waqf Amendment Bill: आज सरकार की नजर मुसलमानों की संपत्ति हड़पने पर है, कल अन्य धार्मिक समुदाय होंगे निशाने पर- विपक्ष 
नहर में गिरी तेज रफ्तार कार, तीन नाबालिग बेटियों समेत पिता की मौत, मां लापता