लखनऊ में 12 दिवसीय प्रशिक्षण में आपदा प्रबंधन के गुर सीखेंगे स्वयंसेवक

लखनऊ में 12 दिवसीय प्रशिक्षण में आपदा प्रबंधन के गुर सीखेंगे स्वयंसेवक

प्रतापगढ़, अमृत विचार: राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण एवं राज्य आपदा मोचन बल के संयुक्त तत्वावधान में रविवार को आपदा मित्र स्वयंसेवकों का दल लखनऊ के लिए रवाना हुआ। डीजीसी राजस्व राघवेंद्र प्रताप सिंह ने हरी झंडी दिखाकर बस को लखनऊ के लिए रवाना किया।

उन्होंने प्रशिक्षण में शामिल होने वाले स्वयसेवकों को शुभकामनाएं दीं। राज्य आपदा मोचन बल ( एसडीआरएफ) के कांस्टेबल राजेश कुमार बघेल के देखरेख में पुरुषों एवं  महिलाओं का दल लखनऊ के लिए बस द्वारा रवाना किया गया। जिला आपदा विशेषज्ञ अनुपम शेखर तिवारी ने बताया कि 13 से 25 अक्टूबर तक प्रशिक्षण दिया जाएगा। जिसमें बाढ़, तूफान, आगजनी,भू स्खलन, सूखा सहित विभिन्न आपदाओं के प्रति प्रशिक्षण दिया जाएगा।

पुरुष वर्ग में विश्वजीत सिंह,आरपी सिंह,नमन तिवारी, बलराम कश्यप,विकास सिंह यादव,अमन बरनवाल, मनोज, श्याम नारायण पटेल,मुरारी बाबू, आदर्श मिश्रा,अभिषेक पाण्डेय सहित 48 जबकि महिला वर्ग में मुस्कान मिश्रा,आयशा खान, दिव्या मिश्रा,आयुषी मिश्रा,स्वाती रावत,खुशबू सरोज,रंजना मौर्या, गरिमा सिंह,रुचि शर्मा सहित 26 स्वयंसेवक शामिल हैं। इस दौरान आपदा लिपिक महादेव, प्रशिक्षक महेश नारायण मिश्र, अमर दुबे,अतुल सिंह आदि मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें- Pratapgarh में एचटी लाइन की चपेट में आने से दो की मौत, आधा दर्जन लोग झुलसे : मूर्ति विसर्जन के दौरान हुई दुर्घटना