बरेली: सपा पार्षद को हाउस अरेस्ट करने पर पुलिस से नोकझोंक

मौलानगर के पार्षद उमान रजा लखनऊ जा रहे थे विरोध जताने

बरेली: सपा पार्षद को हाउस अरेस्ट करने पर पुलिस से नोकझोंक

बरेली,अमृत विचार। लखनऊ में यति नरसिंहानंद का विरोध करने जा रहे सपा के मौलानगर के पार्षद उमान रजा को पुलिस ने सुर्खा में हाउस अरेस्ट कर दिया। इस पर उनकी पुलिस से नोकझोंक हुई। उनके समर्थन में 50-60 लोग पहुंचे और पार्षद ने निकलने की कोशिश की तो पुलिस ने सख्ती कर रोक दिया।

उमान रजा पैगंबर के खिलाफ टिप्पणी के मामले में सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से आवाज उठाने की मांग कर रहे है। इसके लिए वह लखनऊ में सपा कार्यालय पर जाना चाहते थे लेकिन पुलिस ने उन्हें घर से बाहर नहीं निकलने दिया। जानकारी के मुताबिक शनिवार रात इंस्पेक्टर ने उमान रजा को बुलाकर समझाया था लेकिन वह लखनऊ जाने की जिद पर अड़े रहे। रविवार की सुबह सुर्खा में रजा चौक स्थित उनके घर पर आधा दर्जन पुलिस वाले तैनात कर दिए गए। उनके हाउस अरेस्ट की सूचना पर मोहल्ले के 50-60 लोग पहुंचे। उमान घर से बाहर निकल आए और लखनऊ जाने की कोशिश की तो पुलिस ने नोकझोंक हुई और पुलिस ने उन्हें घर में वापस भेज दिया और अन्य लोगों को भी हटा दिया। पार्षद उमान रजा का कहना है कि मुसलमानों ने समाजवादी पार्टी को झोली भरकर एकतरफा वोट दिया लेकिन पैगंबर के मुद्दे पर उनकी खामोशी समाज को अखर रही है और लोग उनसे सवाल कर रहे हैं। उन्होंने सपा के स्थानीय नेताओं से भी इस मुद्दे पर खुलकर बोलने की मांग रखी थी।

ताजा समाचार