LaLiga : ओसासुना ने थामा बार्सिलोना का विजय अभियान, क्लब रिकॉर्ड बनाने से रोका
बार्सिलोना। ब्रायन ज़रागोज़ा के बेहतरीन प्रदर्शन से ओसासुना ने बार्सिलोना को 4-2 से पराजित करके स्पेनिश फुटबॉल लीग ला लिगा में पिछले सात मैच से चला आ रहा उसका विजय अभियान रोक दिया और इस तरह से उसे क्लब के रिकॉर्ड की बराबरी नहीं करने की। बायर्न म्यूनिख की तरफ से खेल चुके फॉरवर्ड ज़रागोज़ा ने 17वें मिनट में एंटे बुदिमीर के लिए गोल बनाया और फिर 28वें मिनट में गोलकीपर इनाकी पेना को छकाकर स्कोर 2-0 कर दिया।
The night of dreams for @osasuna_en... 🫶 pic.twitter.com/zwiqKSavQv
— LALIGA English (@LaLigaEN) September 28, 2024
बार्सिलोना के युवा खिलाड़ी पाउ विक्टर ने 53वें मिनट में गोल करके दर्शकों में कुछ जोश भरा लेकिन बुदिमीर ने 72वें मिनट में पेनल्टी को गोल में बदलकर मैच का परिणाम लगभग सुनिश्चित कर लिया। एबेल ब्रेटोन्स ने 85वें मिनट में स्कोर 4-1 कर दिया जबकि स्थानापन्न लैमिन यामल ने बार्सिलोना के लिए दूसरा गोल किया। बार्सिलोना ने स्पेनिश लीग के इस सत्र में पहले सात मैच जीतकर शानदार शुरुआत की थी। अगर वह ओसासुना को हरा देता तो 2013 में बनाए गए शुरुआती आठ मैच जीतने के अपने पिछले रिकार्ड की बराबरी कर लेता।
❤️🍍 pic.twitter.com/GCEcP2IKPd
— LALIGA (@LaLiga) September 28, 2024
ये भी पढ़ें : नेपाल में बाढ़ और भूस्खलन ने मचाई तबाही, 100 से अधिक लोगों की मौत, 45 घायल और 64 लापता