बरेली:भाजपा नेता समेत नौ लोगों पर बलवा और हत्या के प्रयास की रिपोर्ट

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

जरी कारीगर को घेरकर पीटने का आरोप

बरेली,अमृत विचार। एक भाजपा नेता, उसके भाइयों और परिवार के लोगों पर जरी कारीगर को घेरकर पीटने और तमंचे से फायर करने का आरोप लगा है। पीड़ित ने लाठी डंडों से पीटने के कारण बहरा होने का भी आरोप लगाया है। मामले में इज्जतनगर पुलिस ने भाजपा नेता समेत नौ लोगों के खिलाफ बलवा, हत्या के प्रयास की रिपोर्ट दर्ज की है।

पीरबहोड़ा निवासी बाबू रवां ने बताया कि मोहल्ले के शाकिर, रब्बान, तंजीम, रेहान, जाहिद रजा, अर्शलान, जिलानी, मोईन उर्फ चन्ना और तस्लीम खां से पुरानी रंजिश है। आरोप है कि 22 सितंबर की सुबह हमलावरों ने उन्हें घेर लिया। मारपीट और गाली गलौज की। जान से मारने की धमकी दी। भीड़ के आने पर तमंचे से फायर कर फरार हो गये। पिटाई की वजह से बाबू के कान, सिर और पीठ पर काफी चोट आईं हैं। बाबू ने बताया कि आरोपी शाकिर भाजपा अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ का जिला उपाध्यक्ष है। मारपीट की घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है। सूचना पर थाने के दरोगा मुकेश चौहान जांच करने पहुंचे थे। फिलहाल, आईजी के आदेश पर थाना इज्जतनगर में हमलावरों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज दर्ज कर ली गई है। बाबू के मुताबिक आरोपी दबंग हैं। पुलिस में शिकायत करने पर परिवार को जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। आरोपी नेता के असलहों से लैस लोगों के साथ फोटो वायरल हो रहे हैं।

संबंधित समाचार