बहराइच: सरकारी जमीन पर करवा दिया निर्माण, प्रधान प्रतिनिधि समेत तीन पर केस

लेखपाल के विरुद्ध भीड़ को उकसाया, सरकारी काम में डाला बाधा

बहराइच: सरकारी जमीन पर करवा दिया निर्माण, प्रधान प्रतिनिधि समेत तीन पर केस

खैरीघाट/बहराइच, अमृत विचार। जिले के ग्राम पंचायत बसंतापुर में सरकारी जमीन पर रोक के बाद भी प्रधान प्रतिनिधि ने ग्रामीणों को निर्माण शुरू करवा दिया। जिस पर लेखपाल ने थाने में प्रधान प्रतिनिधि समेत तीन पर सरकारी काम में बाधा समेत अन्य धाराओं में केस दर्ज कराया है।

खैरीघाट थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत बसंतापुर के छीटनपुरवा गांव में गाटा संख्या 724 और गाटा संख्या 746 खलिहान व रास्ते की जमीन पर दर्ज है। गांव के लेखपाल लल्लू ने थाने में तहरीर देकर कहा है कि रोक के बाद भी ग्राम प्रधान प्रतिनिधि शाकिर अंसारी ने गांव के लोगों को उकसाया।

 जिसके चलते गांव निवासी मोहर्रम अली और दिल बहार ने सरकारी जमीन पर निर्माण करवा दिया। जबकि पहले ही निर्माण से रोका गया था। इतना ही नहीं भीड़ को भी लेखपाल के विरुद्ध उकसाया। प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार सिंह ने बताया कि बुधवार को लेखपाल के साथ विवाद हुआ था। लेखपाल की तहरीर पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दिया गया है।

यह भी पढ़ें:-Ratan Tata: मशहूर उद्योगपति रतन टाटा का निधन, देश में शोक की लहर, राष्ट्रपति मुर्मू व पीएम मोदी सहित अन्य नेताओं ने दी श्रद्धांजलि