हरदोई: शादी के 17 साल बाद तीन बच्चों की मां मायके से प्रेमी संग फरार, देखता रह गया पिता
टड़ियावां/हरदोई, अमृत विचार। हरदोई के टड़ियावां इलाके के एक गांव से तीन बच्चों की मां अपने मायके से अपने प्रेमी संग फरार हो गई। उसके पिता ने पुलिस को तहरीर देकर आरोपी के विरुद्ध रिपोर्ट लिखाई है। थाना क्षेत्र के निवासी व्यक्ति ने पुलिस को तहरीर देते हुए कहा कि उसकी 36 वर्षीय पुत्री की शादी करीब 17 साल पहले लोनार थाना क्षेत्र के निवासी युवक के साथ हुई थी। जिसके तीन बच्चे हैं।
उसने तहरीर में कहा कि उसकी पुत्री करीब एक माह पहले ससुराल से घर आई थी। 24 नवम्बर को वह अपने तीन वर्षीय पुत्र कार्तिक को साथ लेकर शौच जाने की बात कहते हुए घर से निकली थी। काफी देर तक जब वह वापस घर नहीं आई तो उसने ढूंढना शुरू किया।
इस दौरान उसने देखा कि उसकी बेटी लोनार थाना क्षेत्र के निवासी अरुण के साथ बाइक पर बैठक कर हरदोई की तरफ जा रही थी। स्थानीय पुलिस ने तहरीर के मुताबिक आरोपी अरुण के विरुद्ध बहला फुसलाकर भगा ले जाने के आरोप में रिपोर्ट दर्ज कर दी है।