बहराइच: ग्राम प्रधान के मकान से लाखों की चोरी, केस दर्ज कर जांच शुरू

नकदी और जेवरात भी ले गए चोर

बहराइच: ग्राम प्रधान के मकान से लाखों की चोरी, केस दर्ज कर जांच शुरू

कैसरगंज/बहराइच, अमृत विचार। जिले के ग्राम पंचायत सिदरखी में ग्राम प्रधान के घर में सोमवार रात को चोर घुस गए। चोरों ने नकदी और जेवरात समेत लाखों की संपत्ति पार कर दी। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

कैसरगंज कोतवाली क्षेत्र के ग्राम पंचायत सिदरखी के ग्राम प्रधान राघवेन्द्र प्रताप सिंह हैं। सोमवार  की रात जब ग्राम प्रधान अपने परिवार के साथ घर मे सोये हुए थे। तभी अज्ञात चोर उनके घर मे घुस आये। चोरों ने अलमारी के लॉकर और बेडवाक्स से  सोने के आभूषण, चांदी के जेवरात, 36 हजार रुपये नकद, पांच जोड़ी पैंट-शर्ट, जूते और एक सैमसंग मोबाइल चुरा लिया। 

घटना के बाद मंगलवार सुबह घर का सामान बिखरा पड़ा मिला। चोरी की सूचना पुलिस को दी गई। जानकारी मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच की। ग्राम प्रधान ने बताया कि चोरी मे लगभग 20 लाख रुपये की नकदी व जेवरात चोरी होने का अनुमान है। इस घटना से ग्रामीणों में चिंता और भय का माहौल है। प्रभारी निरीक्षक राजनाथ सिंह ने बताया कि तहरीर मिली है। केस दर्ज कर पुलिस गहनता से चोरी की घटना की जांच कर रही है। जल्दी ही इस घटना का खुलासा किया जायेगा।

ये भी पढ़ें- बहराइच: खेलते समय बाढ़ के पानी में डूबकर बालिका की मौत, अन्य बाल-बाल बचे