लखीमपुर खीरी : अव्यवस्थाओं के साथ संपन हुई खेल प्रतियोगिताएं, चैंपियन बना ब्लॉक पलिया

सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ जनपदीय खेलकूद प्रतियोगिताएं समाप्त

लखीमपुर खीरी : अव्यवस्थाओं के साथ संपन हुई खेल प्रतियोगिताएं, चैंपियन बना ब्लॉक पलिया

लखीमपुर खीरी, अमृत विचार। दो दिवसीय जनपदीय बेसिक बाल क्रीडा प्रतियोगिताएं अव्यवस्थाओं के साथ शुरू होकर बदइंतजामी के साथ संपन्न हुई।  प्रतियोगिता के दौरान खेलों के नियम कानून ताक पर रहे। शिक्षकों ने जिस तरह से चाहा उस तरह से प्रतियोगिताएं कराई और विजेता चयनित कर लिए। ऐसे में कुर्सी रेस से लेकर नीबू दौड़ के विजेताओं के चयन को लेकर  विवाद तक होते रहे। इन सबके बीच ओवरऑल विजेता ब्लॉक पलिया और उपविजेता  सदर ब्लॉक रहा। जबकि बेहजम ब्लॉक नंबर तीन पर रहा।

समापन अवसर की मुख्य अतिथि डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल रहीं। उन्होंने हरी झंडी दिखाकर बालिकाओं की दौड़ कराकर विजेताओं को मेडल पहनाए। डीएम ने कहा कि खेल बच्चों के विकास के लिए जरूरी हैं। परिषदीय स्कूलों के बच्चों की खेल प्रतिभाग और उस प्रतिभा निखारने वाले शिक्षकों की सराहना की। डीएम ने उन्नाव में होने वाली मंडलीय प्रतियोगिता में जिले का नाम रोशन करने की शुभकामनाएं दी। बीएसए प्रवीण कुमार तिवारी ने सहित सहायक वित्त एवं लेखाधिकारी गिरिजा शंकर पाण्डेय, बीईओ ह्रदय शंकर, राकेश कुमार, देवेश राय, भगवान राव, अखिलानंद राय, रमन सिंह, शशांक सिंह, नागेंद्र चौधरी, फूलचंद शत्रुघ्न सरोज, आशीष पाण्डेय, ब्रजराज सिंह, नागेंद्र चौधरी, सुभाष चंद के साथ समस्त जिला समन्वयक, जिला व्यायाम शिक्षक विवेक गुप्ता, एसआरजी, एआरपी, समेत समस्त संगठनों के पदाधिकारी व शिक्षक उपस्थित रहे।

व्यक्तिगत चैंपियन
बालक वर्ग में प्राथमिक से अभिराम एवं उच्च प्राथमिक से अनमोल
 बालिका वर्ग में प्राथमिक से अदिति एवं उच्च प्राथमिक से रागिनी पलिया

ये भी पढ़ें - लखीमपुर खीरी : मानव तस्करी में बिजनौर के दरोगा समेत चार गिरफ्तार