प्रयागराज : हाईकोर्ट में इस माह केवल 13 दिन होंगे न्यायिक कार्य

प्रयागराज : हाईकोर्ट में इस माह केवल 13 दिन होंगे न्यायिक कार्य

प्रयागराज, अमृत विचार : इलाहाबाद हाईकोर्ट में दशहरा अवकाश घोषित हो चुका है। इस अवकाश के चलते 8 दिनों तक हाईकोर्ट में कोई भी न्यायिक कार्य नहीं होगा। जिन नये दाखिल केसों की सुनवाई कोर्ट में नहीं हो सकी थी,उन केसों की सुनवाई अब 15 अक्टूबर के बाद होगी, क्योंकि हाईकोर्ट 15 अक्टूबर को खुलेगा।

इतनी लम्बी छुट्टी होने के कारण अधिकांश न्यायाधीश, अधिवक्ता एवं हाईकोर्ट के कर्मचारी भी छुट्टियां मनाने के लिए बाहर चले जाते हैं। दशहरा एवं उसके बाद दीपावली अवकाश होने के कारण हाईकोर्ट अक्टूबर माह में केवल 13 दिनों के लिए ही खुला रहेगा। कोर्ट का न्यायिक कार्य इस पूरे माह में मात्र 13 दिन ही होना है।

इस बीच अगर कोई ऐसी घटना घटित हो जाए, जिसके कारण वादकारी कोर्ट खुलने तक इंतजार नहीं कर सकता तो उसे अपने अधिवक्ता के माध्यम से घटित घटना अथवा उसके खिलाफ पारित किसी आदेश को हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल को अर्जी देकर सूचित करना होता है। रजिस्ट्रार जनरल द्वारा मामले को मुख्य न्यायाधीश के संज्ञान में लाकर उनके निर्देशानुसार शहर में उपलब्ध न्यायाधीश की पीठ विशेष मामले की सुनवाई के लिए गठित होती है

ताजा समाचार

लखनऊ : दो युवकों को रौंदने वाले केजीएमयू के डॉक्टर पर गैर इरादतन हत्या की प्राथमिकी
Avanish Dixit: कानपुर प्रेस क्लब के पूर्व अध्यक्ष की मुश्किलें हो रही कम...अब इस मामले में भी मिली जमानत
चार माह की बच्ची को गन प्वाइंट पर लेकर दंपति को लूटा : बाइक पर सवार होकर आए थे तीन बदमाश, रास्ता पूछने के बहाने रोका
मुरादाबाद : नाराज पत्नी को लेने मायके पहुंचे पति को पीटा, गंभीर रूप से घायल 
बदायूं: रामजी की निकली सवारी, रामजी की लीला है न्यारी; शहर में धूमधाम से निकली राम बारात, शहरवासी बने बाराती
संभल: प्रेमी युगल की हत्या में दोषी पुत्री के पिता को मिला आजीवन कारावास