फसल की सुरक्षा में लगे बाड़ के करंट से ग्रामीण की मौत : दुर्गा पूजा देखकर वापस आते समय हुआ हादसा
By Vinay Shukla
On
बहराइच, अमृत विचार। नौबना गांव निवासी एक ग्रामीण रविवार रात को दुर्गा पूजा देखकर वापस घर आ रहा था। रस्ते में अनियंत्रित होकर गिर गया। जिसके चलते वह खेत में लगे फसल की सुरक्षा में लगे लोहे के बाड़ की चपेट में आ गया। उसमें करंट लगने से ग्रामीण की मौत हो गई। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
कोतवाली मुर्तिहा अंतर्गत ग्राम पंचायत नौबना के मजरा नौवनपुरवा गांव निवासी गुड्डू (45) पुत्र राजेंद्र रविवार रात को खाना खाने के बाद गांव में चल रहे दुर्गा पूजा को देखने के लिए गया था। पिता राजेंद्र ने बताया कि खेत देखकर युवक वापस आ रहा था। रस्ते में रामदास विश्वकर्मा के खेत के पास लगे लोहे की बाड़ पर वह साइकिल समेत गिर गया। जिसमें फसल को मवेशियों से बचाने के लिए करंट दौड़ रहा था।
उसकी चपेट में आकर ग्रामीण की मौत हो गई। इससे परिवार में कोहराम मच गया। पुलिस को घटना की सूचना दी गई। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। प्रभारी निरीक्षक अमितेंद्र कुमार ने बताया कि करंट लगने से ग्रामीण की मौत हुई है। तहरीर के आधार पर आगे की कार्यवाई की जायेगी। इस दौरान पूर्व ग्राम प्रधान तेजपाल मौर्य समेत अन्य लोग मौजूद रहे।