फसल की सुरक्षा में लगे बाड़ के करंट से ग्रामीण की मौत : दुर्गा पूजा देखकर वापस आते समय हुआ हादसा

फसल की सुरक्षा में लगे बाड़ के करंट से ग्रामीण की मौत : दुर्गा पूजा देखकर वापस आते समय हुआ हादसा

बहराइच, अमृत विचार। नौबना गांव निवासी एक ग्रामीण रविवार रात को दुर्गा पूजा देखकर वापस घर आ रहा था। रस्ते में अनियंत्रित होकर गिर गया। जिसके चलते वह खेत में लगे फसल की सुरक्षा में लगे लोहे के बाड़ की चपेट में आ गया। उसमें करंट लगने से ग्रामीण की मौत हो गई। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
 
कोतवाली मुर्तिहा अंतर्गत ग्राम पंचायत नौबना के मजरा नौवनपुरवा गांव निवासी गुड्डू (45) पुत्र राजेंद्र रविवार रात को खाना खाने के बाद गांव में चल रहे दुर्गा पूजा को देखने के लिए गया था। पिता राजेंद्र ने बताया कि खेत देखकर युवक वापस आ रहा था। रस्ते में रामदास विश्वकर्मा के खेत के पास लगे लोहे की बाड़ पर वह साइकिल समेत गिर गया। जिसमें फसल को मवेशियों से बचाने के लिए करंट दौड़ रहा था।
 
उसकी चपेट में आकर ग्रामीण की मौत हो गई। इससे परिवार में कोहराम मच गया। पुलिस को घटना की सूचना दी गई। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। प्रभारी निरीक्षक अमितेंद्र कुमार ने बताया कि करंट लगने से ग्रामीण की मौत हुई है। तहरीर के आधार पर आगे की कार्यवाई की जायेगी। इस दौरान पूर्व ग्राम प्रधान तेजपाल मौर्य समेत अन्य लोग मौजूद रहे।

 

ताजा समाचार

लखनऊ : किश्त छूटने पर रिकवरी एजेंटों ने किशोर को किया अगवा, पिता संग पीटा
दो सौ करोड़ रुपये की ठगी करने वाला गिरफ्तार : ठगी कर परिवार समेत एक साल पहले भाग गया था दुबई
रामपुर: शत्रु संपत्ति से जुड़े मामले में आजम और अब्दुल्ला वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से हुए पेश, दोनों की रिमांड मंजूर
बरेली: सरकार संसद में पेश करे पैगंबर-ए-इस्लाम बिल-शहाबुद्दीन
रेलवे में नौकरी का झांसा देकर रेलकर्मी ने ऐंठे 7.50 लाख : जालसाज ने विभागीय अधिकारियों से ऊंची पैठ बताकर फंसाया
लखीमपुर खीरी: दो युवकों की मौत से आक्रोशित भीड़ ने बस में लगाई आग, किया जमकर हंगामा