जालौन में युवक का सड़क किनारे शव मिलने से मचा हड़कंप: धड़ से सिर व हाथ मिला अलग, घटनास्थल पर पहुंची पुलिस
On
जालौन, अमृत विचार। जालौन में 30 वर्षीय युवक का सड़क के किनारे शव मिलने से हड़कंप मच गया। युवक के धड़ से सिर व हाथ अलग मिला।
हत्या की आशंका जताई जा रही। पास में बाइक भी मिली। घटनास्थल पर पहुंची फॉरेंसिक व जालौन पुलिस जांच में जुटी। हत्या और हादसे के बीच गुत्थी उलझी। जालौन कोतवाली क्षेत्र ग्राम शेरपुरा गांव के पास बुंदेलखंड एक्सप्रेस के पास की घटना।
ये भी पढ़े- उन्नाव में कार सवार युवकों ने कुत्ते को रौंदकर मार डाला: घटना CCTV में कैद, FIR दर्ज