प्रतापगढ़: दूल्हा बने शिवजी, देवताओं ने की पुष्प वर्षा, पहले दिन गोपाल मंदिर से निकली बरात

शिव बरात से दशहरा उत्सव का शुभारम्भ,

प्रतापगढ़: दूल्हा बने शिवजी, देवताओं ने की पुष्प वर्षा, पहले दिन गोपाल मंदिर से निकली बरात

प्रतापगढ़, अमृत विचार। श्रीराम लीला समिति ने गुरुवार को शिव बरात से दशहरा उत्सव का श्रीगणेश कर दिया। पहले दिन गोपाल मंदिर से बरात निकली। लोगों ने जगह-जगह स्वागत कर पुष्पों की वर्षा की। गले में सर्प, मस्तक पर चंद्रमा, नर मुंडों की माला व पूरे शरीर में भभूति लगाए शिवजी रथ पर दूल्हे के रूप में विराजमान हुए तो लोग निहाल हो उठे।
श्रीराम चौराहे पर देवी देवताओं के साथ भगवान शिव की आरती समिति के संरक्षक रोशनलाल उमरवैश्य,श्याम शंकर सिंह, अध्यक्ष संजय खंडेलवाल, संयोजक दिनेश सिंह दिन्नू, मंत्री विपिन गुप्ता,कोषाध्यक्ष मनीष गुप्ता,रवि अग्रवाल,अशोक सिंह ने उतारी।

बरात में भूत-प्रेत, औघड़, लूला, लंगड़ आदि बरात की शोभा बढा़ रहे थे। वहीं देवतागण पुष्प वर्षा कर भगवान भोलेनाथ की बरात में शामिल होकर सभी भक्तों को आशीर्वाद दे रहे थे। बारात गोपाल मंदिर चौक होते हुए भगवा चुंगी पहुंची वहां से वापस स्टेशन रोड होकर चौक होते हुए चिलबिला हनुमान मंदिर पर भगवान भोलेनाथ का मंदिर समिति के भक्तों द्वारा पूजन आरती की गई। देर रात भगवान शिव माता पार्वती का विवाह चिलबिला स्टेशन चौराहे पर भव्यता के साथ संपन्न कराया जाएगा।

1

बारात में महिलाएं डांडिया नृत्य करती हुई चल रही थी। जो आकर्षण का केंद्र बना हुआ था। जगह-जगह भक्तों ने आरती उतारी और बरातियों के लिए जगह-जगह भक्तों ने जलपान की व्यवस्था की थी।सुरक्षा को लेकर सीओ सिटी शिव नारायण बैश, नगर कोतवाल अर्जुन सिंह मयफोर्स डटे रहे।

इस दौरान शिव बारात प्रभारी धर्मेंद्र चौरसिया,राजेश उमरवैश्य, रोहित पांडेय, ज्ञानेंद्र मिश्र, दीपेश जैन, तेजस गुप्ता, अंशु सोनी,अभिषेक कश्यप, राकेश, पुनीत, राहुल सोनी, अभिषेक, अभिनव, अमित, सुमित कुमार,अर्चना खंडेलवाल, सुधा अग्रवाल, रेखा उमरवैश्य, बिना केसरवानी, इंदिरा, ज्योति, विनीता, पूनम गुप्ता, लक्ष्मी, सुनीता, अर्चना गुप्ता, प्रीति, रोशनी, वंदना, स्मिता, श्वेता आदि सैकड़ो महिलाएं बारात में शामिल रही।

6

बरात में विधायक सदर के प्रतिनिधि अरुण मौर्य, आलोक गर्ग, परमानंद मिश्र, विशाल विक्रम सिंह, प्रदीप केसरवानी, दीपेंद्र कुमार मिश्र, आशीष जायसवाल,संतोष कुमार, रविंद्र कुमार बंटी,संरक्षक रोशनलाल उमरवैश्य, श्याम शंकर सिंह, अध्यक्ष संजय खंडेलवाल, मंत्री विपिन गुप्ता, संयोजक दिनेश सिंह दिन्नू, कोषाध्यक्ष मनीष गुप्ता, सुरेश अग्रवाल, प्रहलाद खंडेलवाल, छेदीलाल, देवानंद, वेंकटेश अग्रवाल, धर्मेंद्र चौरसिया, राजू शर्मा, प्रदीप केसरवानी, राजेश उमरवैश्य, राजेश खंडेलवाल, विनय सिंह आदि रहे।

यह भी पढ़ें:-अयोध्या की नाबालिग से गैंगरेप के आरोपी सपा नेता मुईद खान की जमानत खारिज

 

ताजा समाचार

Lucknow University: BHU में छात्रों के साथ हुआ अन्याय, संयुक्त छात्र मोर्चा ने लगाई न्याय की हुंकार
कानपुर प्रेस क्लब के पूर्व अध्यक्ष Avanish Dixit के साथी हरेंद्र मसीह पर FIR, अब तक आरोपी को नहीं पकड़ सकी पुलिस...50 हजार का है इनामिया
मुरादाबाद : बरेली में पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट से जिले का पुलिस प्रशासन सतर्क
मैं शराब तो पीता हूँ, मगर किसी का खून नहीं पीता हूं...विलोबी मैदान में आयोजित कवि सम्मेलन में बोले शहर विधायक
Kanpur: केदारनाथ स्वरूप के पंडाल में विराजेंगी माता, महल के रूप में भी तैयार हो रहे नवदुर्गा के पंडाल
Kanpur: एकहि बान प्रान हरि लीन्हा…परेड स्थित रामलीला मैदान में ताड़का वध व पुष्प वाटिका की लीला का हुआ मंचन