मुरादाबाद: पिता को बंधक बनाकर महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म, दो आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज

मुरादाबाद: पिता को बंधक बनाकर महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म, दो आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज

भोजपुर (मुरादाबाद), अमृत विचार। भोजपुर थाना क्षेत्र में पिता को बंधक बनाकर महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म करने का मामला प्रकाश में आया है। वह अपने पिता के साथ दवा लेकर लौट रही थी। तभी रास्ते में युवकों ने वारदात को अंजाम दिया। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने दो के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

थाना क्षेत्र के गांव निवासी महिला ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि वह 19 सितंबर को पिता के साथ बाइक से दवा लेने के लिए भोजपुरा कस्बा गई थी। इसी दौरान लौटते समय रास्ते में सत्तूनगला नदी के घाट पर रामपुर के टांडा थाना क्षेत्र के सैरिया नरपत निवासी इमरान और मबतिया के फुरकान ने जबरन बाइक रुकवा ली। फिर महिला के साथ छींटाकशी करने लगे। आरोप है कि पिता को बंधक बनाकर दोनों महिला को जबरन खींचकर सरसों के खेत में ले गए। वहां उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया। 

पुलिस से शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी देने लगे। जैसे-तैसे आरोपियों के चंगुल से छूटकर पिता मदद के लिए पास के गांव पहुंचे और कुछ लोगों को साथ लेकर पिता वापस घटनास्थल पर पहुंचे तो आरोपी लोगों को देखकर फरार हो गए। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। थाना प्रभारी शरद मलिक ने बताया है कि मामले की जांच की जा रही है। जांच में जो तथ्य सामने आएगा उसी के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें- बदायूं: उपभोक्ता फोरम ने किया आदेश, परिवादी को दो लाख रुपये दे डाक विभाग

 

ताजा समाचार

सुलतानपुर: वित्तीय अनियमितता की जांच के लिए तीन सदस्यीय समिति गठित
लखीमपुर खीरी: बाइक स्टैंड के कर्मचारियों ने बीडीसी को कमरे में बंद कर पीटा, FIR 
NEET UG: नीट यूजी प्रवेश की बढ़ी लास्ट डेट, सुप्रीम कोर्ट ने कहा- बर्बाद नहीं होनी चाहिए सीटें
कानपुर में महिला छात्रावास में कर्मी व छात्राओं में मारपीट: पुलिस कमिश्नर से न्याय की लगाई गुहार
Kanpur में मेगा लेदर क्लस्टर मामला: नए पेशकार को चार्ज न मिलने की शिकायत पर डीएम हुए नाराज, अलमारियों के ताले तोड़ चार्ज सौंपने के दिए निर्देश
हाईकोर्ट ने विशेष सचिव को रखा हिरासत में, 2,000 रुपये का जुर्माना भी लगाया, जानिए पूरा मामला